ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों का DNA भारतीय नहीं हो सकता : अनिल विज

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:17 PM IST

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर जो लोग पटाखे फोड़ते हैं उनका डीएनए भारतीय नहीं हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Health Minister Anil Vij) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर जो लोग पटाखे फोड़ते हैं उनका डीएनए भारतीय नहीं हो सकता है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि अपने ही देश में छुपे गद्दारों से सावधान रहने की जरूरत है.

  • पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता । संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से ।

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विज ने ट्वीट किया, पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता. अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से संभल कर रहना.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता की टिप्पणियां पड़ोसी देश की जीत पर कथित रूप से जश्न मनाने पर कश्मीरियों के खिलाफ आक्रोश की मीडिया में आ रही खबरों पर आयी है.

पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया था.

इस बीच, जम्मू कश्मीर पुलिस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाने के मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत श्रीनगर में मेडिकल छात्रों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए.

पढ़ें : T20 WC : कश्मीर में पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले छात्रों पर FIR, बयानबाजी का दौर भी जारी

पुलिस ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मैच के बाद सांबा जिले में भी लोगों के एक समूह द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.