ETV Bharat / bharat

विधायक के रूप में 50 साल पूरे करने पर द्रमुक नेता को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:28 PM IST

द्रमुक के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन ने विधायक के रूप में 50 साल पूरी कर लिए हैं. उनकी 50 साल की विधायी सेवा के लिए सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में दुरईमुरुगन को सम्मानित किया. इस दौरान दुरईमुरुगन अपने दोस्त और पूर्व सीएम करुणानिधि को याद कर भावुक हो गए.

द्रमुक के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन
द्रमुक के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन

चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता एवं जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन को उनकी 50 साल की विधायी सेवा के लिए सोमवार को सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुरईमुरुगन की प्रशंसा करते हुए कहा, मेरे पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और दिवंगत के अनबाझगन की गैर-मौजूदगी में दुरईमुरुगन ही मेरा मार्गदर्शन करते हैं.

राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार करते हुए सभी दलों के नेताओं ने दुरईमुरुगन को बधाई दी और उनकी प्रशंसा भी की.

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता ओ पनीरसेल्वम, भाजपा नेता नयनार नागेन्द्रन और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी द्रमुक नेता की इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी.

करुणानिधि को याद कर भावुक हुए दुरईमुरुगन
करुणानिधि को याद कर भावुक हुए दुरईमुरुगन

विधानसभा में बोलते हुए दुरईमुरुगन पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को याद कर भावुक हो गए और अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सके. उन्होंने कहा, करुणानिधि कहते थे कि स्टालिन थोड़ा तनाव में थे और उन्होंने मुझे जो स्नेह दिखाया, उससे मैं हैरान था. मुरासोली सेल्वम मेरे कॉलेज के दोस्त थे और जब मैं छात्र था तो करुणानिधि मेरे दोस्त थे. उन्होंने मुझसे एक बार भी जाति के बारे में नहीं पूछा.

दुरईमुरुगन ने कहा, 'वो मेरे नेता हैं; मेरे मार्गदर्शक है; जो मेरे लिए सब कुछ था. मुझे लगा कि उनके निधन के बाद एक खालीपन आ जाएगा. लेकिन स्टालिन ने उस कमी को दूर कर दिया है, और स्टालिन मेरे लिए अपने पिता के स्नेह से अधिक स्नेह दिखाते हैं. मैं जीवन भर आभारी रहूंगा.'

द्रमुक के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन
द्रमुक के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन

दुरईमुरुगन 1971 से लगातार 10 बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं, जिसमें से आठ बार वह वेल्लोर जिले की कटपड़ी विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं.

स्टालिन ने कहा, 'उन्हें (दुरईमुरुगन) जो भी विभाग दिया गया, उन्होंने उस जगह अपनी छाप छोड़ी. उन्हें जो भी विभाग दिया जाता है वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हैं. उन्हें आज भी तमिलनाडु की सभी नदियों के नाम याद हैं.'

यह भी पढ़ें- द्रमुक सरकार ने सभी जातियों के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मंदिरों का पुजारी नियुक्त किया

वह लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी संभाल चुके हैं. मुख्यमंत्री ने दुरईमुरुगन की कुशाग्र बुद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि कावेरी नदी जल समझौते के बारे में उन्हें 1925 से लेकर प्रत्येक जानकारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.