ETV Bharat / bharat

Dinner Politics On G20 Conference : जी20 गाला डिनर में नहीं मिला मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण, केंद्र पर भड़की कांग्रेस, भूपेश ने कहा ये लोकतंत्र की हत्या

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:35 PM IST

Dinner Politics On G20 Conference दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री शामिल होंगे. इसके लिए 9 सितंबर की शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाला डिनर का आयोजन किया है. जिसमें देश के दिग्गज नेताओं को निमंत्रण भेजा है. लेकिन डिनर की लिस्ट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम नदारद है.जिसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है.कांग्रेस की माने तो केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं की कद्र नहीं करती.Baghel Attacks Modi Govt Over G20 Dinner

Congress National President Mallikarjun Kharge
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

भूपेश बघेल का जी 20 गाला डिनर पर बयान

रायपुर : दिल्ली में जी20 का सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें शिरकत करने के लिए सभी देशों के राष्ट्रध्यक्षों को भारत बुलाया गया है. इस सम्मेलन के लिए दिल्ली में 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी20 समिट गाला डिनर का आयोजन किया है. जिसमें देश के कई नेता शामिल होंगे. लेकिन इस गाला डिनर के लिए राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं मिला है. जबकि इसी गाला डिनर के लिए तीन राज्यों के सीएम को निमंत्रण भेजा गया है. जिसे लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है.

राहुल गांधी ने केंद्र को निशाने पर लिया : आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ना सिर्फ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं,बल्कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गाला डिनर के लिए न्योता न भेजे जाने पर राहुल गांधी ने ऐतराज जताया. सांसद राहुल ने कहा कि यह बताता है कि वे विपक्ष के नेता की कद्र नहीं करते हैं और हमें जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं बुलाया गया है. वे 60% राष्ट्र की आबादी के नेतृत्व की कद्र नहीं करते हैं.

तीन राज्यों के सीएम को मिला निमंत्रण : रात्रि भोज में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुखिया एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति की ओर से निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा दूसरे विपक्षी दलों को भी रात्रिभोज में शामिल होने के लिए न्योता मिला है.ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गाला डिनर का न्यौता नहीं मिलना अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष को निमंत्रण न भेजने को लोकतंत्र पर हमला बताया है.

'' जहां पर यह कार्यक्रम हो रहा है. वहां ऐसा है कि अब नो प्लाइंग जोन हो गया है.आप कैसे जाओगे. दुर्भाग्य जनक है असहमति का सम्मान होना चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है , ऐसे में उनको नहीं बुलाया जाना लोकतंत्र पर हमला है.'' भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

G20 Summit : ऋषि सुनक बोले- 'भारत के दामाद' के रूप में दौरा खास, 'जय सियाराम' के साथ हुआ स्वागत
G20 Summit in India: बेहद बिजी शेड्यूल है पीएम मोदी का, 15 देशों के नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय बैठक
G-20 Summit: जी20 की मेजबानी के लिए सही देश है भारत : सुनक

कहां होगा रात्रिभोज ? : आपको बता दें कि शनिवार 9 सितंबर को राष्ट्रपति की ओर से गाला डिनर का आयोजन किया गया है. यह डिनर दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 सम्मेलन के लिए तैयार किए गए भारत मंडपम में होगा. जहां एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी पहुंचेंगे. इस आयोजन में 78 कलाकर देश की संगीत विरासत मेहमानों के सामने प्रस्तुत करेंगे. कलाकार 34 हिंदुस्तानी, 18 कर्नाटक और 14 लोक रंग के कार्यक्रम को पेश करेंगे.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.