ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, पुंछ में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 1:46 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजौरी रेंज के डीआईजी डॉ हसीब मुगल स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की.

DIG Rajouri Poonch Rang Dr Hasib Mughal
जम्मू कश्मीर: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, पुंछ में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक कर आगामी बूढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा. बैठक में राजौरी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ हसीब मुगल ने लोगों को इसमें सहयोग करने के अपील की. बैठक में लोगों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया.

पुंछ दौरे पर आए डीआईजी डॉ हसीब मुगल ने प्रभावशाली लोगों के अलावा मंदिर प्रबंधन समिति, समाजिक संस्थानों, व्यापार मंडल और अन्य प्रतिनिधियों के साथ परिचय बैठक की. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बीच लोगों ने आश्वासन दिया गया कि पुंछ में यात्रियों के स्वागत में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी. आगामी यात्रा के सुचारू संचालन की सुविधा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सांबा में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

बैठक के दौरान जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. वहीं, यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में चर्चा की गई. डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों से मौजूदा खतरे के बारे में जानकारी ली और खतरे को कम करने के लिए सक्रिय और निवारक उपाय सुझाए. गौरतलब है कि बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 29 जुलाई से शूरू होगी .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.