ETV Bharat / bharat

धोनी की मौजूदगी से जटिल बारीकियों पर रहेगी हमारी नजर, बढ़ेगा आत्मविश्वास : कोहली

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:32 PM IST

Dhoni'
Dhoni'

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी, व्यवहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से टी20 विश्व कप में उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

दुबई : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछले महीने ही बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का मेंटर बनाया था. टूर्नामेंट से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने धोनी की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई है.

कोहली ने आईसीसी द्वारा आयोजित मीडिया सत्र में कहा कि उनके पास अपार अनुभव है. वह खुद भी काफी रोमांचित हैं. वह हमेशा ही हम सबके लिए मेंटर रहे हैं. अपने कैरियर की शुरूआत में ही इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा.

टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी
टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी

उन्होंने कहा कि जटिल बारीकियों पर उनकी नजर और व्यवहारिक सलाह से हमें खेल को एक या दो प्रतिशत बेहतर करने में मदद मिलेगी. उनके आने से बहुत खुश हूं. उनकी मौजूदगी से मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें-टी20 विश्व कप: पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ओमान की कोशिश घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की

कोहली ने कहा कि वह धोनी के इतने साल के अनुभव से सीखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि खेल को लेकर धोनी की समझ मैच के रूख और टीम के प्रदर्शन को बेहतर करने के सुझाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगी. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल खिताब चौथी बार जीता.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.