ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 2:58 PM IST

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से पहले जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सीआरपीएफ,सेना और पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया.

Security meeting in view of Amarnath Yatra
अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बैठक

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. उच्च स्तरीय बैठक में सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में पहलगाम और बालटाल के दोनों यात्रा मार्गों पर शिविरों, संचार नेटवर्क, राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य सड़कों पर यातायात प्रबंधन के विनियमन, वाहनों की पार्किंग और बलों की तैनाती के मुद्दों पर भी चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि तीर्थयात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बचाव दल तैनात किए जाएंगे.

डीजीपी ने विभिन्न प्रकार की आकस्मिकताओं के संबंध में जमीन पर जनशक्ति की तैनाती और एसओपी की बेहतर समझ रखने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने एक मानक प्रारूप में स्पष्ट और परिभाषित एसओपी जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अपने रैंकों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया और यात्रा के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए एक प्रभावी तंत्र और योजना बनाने का आह्वान किया. उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था करते समय संवेदनशील स्थानों और आधार शिविरों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया.

वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओसेन ने कहा कि जेकेपी और सीआरपीएफ कई दशकों से आतंकवाद की घटनाओं को कम करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. उन्होंने शांतिपूर्ण यात्रा के संचालन के लिए स्पष्ट निर्देशों और एसओपी पर जोर दिया. सीआरपीएफ ने ट्वीट किया, 'सीआरपीएफ के महानिदेशक थाओसेन ने जम्मू कश्मीर के दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2023 को लेकर बल की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रा के सदभावनापूर्ण और सुचारु तरीके से सुनिश्चित करने के लिए वे हर कदम उठाएं.'

इस अवसर पर बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि तैनाती को अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुख बनाने के लिए बलों के बीच तालमेल और समझ उच्चतम स्तर की होनी चाहिए. burx जीओसी 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि घाटी में सेना यात्रा को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

एडीजीपी ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई इलाकों का दौरा किया

आगामी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा उपायों का जायजा लेने के लिए लांबर-बनिहाल, रामसू, रामबन और चंद्रकोट का दौरा किया. हिमालय पर 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर का दर्शन करने के लिए यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले 30 जून को तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होगा. एडीजीपी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और रास्ते में तैनात कर्मियों को प्रदान किये जाने वाले साजो-सामान के बारे में पूछताछ की.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated :Jun 25, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.