Bihar Election Results 2025

ETV Bharat / bharat

Purola Mahapanchayat: स्वामी दर्शन भारती को मिली सिर कलम करने का धमकी, पुलिस ने किया नजरबंद

पुरोला महापंचायत में अहम भूमिका निभा रहे देवभूमि रक्षा अभियान संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने का धमकी दी गई है. साथ ही सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ का इनाम देने की बात कही गई है.

Etv Bharat
स्वामी दर्शन भारती को मिली सिर कलम करने का धमकी
author img

By

Published : June 14, 2023 at 7:35 PM IST

|

Updated : June 14, 2023 at 7:43 PM IST

Choose ETV Bharat
स्वामी दर्शन भारती को मिली सिर कलम करने का धमकी

देहरादून(उत्तराखंड): देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र मिला है. स्वामी दर्शन भारती को मिले धमकी भरे पत्र में उनका सिर कलम करने का धमकी दी गई है. साथ ही ऐसा करने वाले को 5 करोड़ का इनाम देने की बात लिखी गई है. पुरोला महापंचायत और धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस ने स्वामी स्वामी दर्शन भारती को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है.

देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने बताया बुधवार यानी आज उनके घर पर धमकी भरा पत्र भेजा गया है. जिसमें उनका सिर कलम करने की बात कही गई है. इसके अलावा धमकी भरे पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा. धमकी भरे पत्र में लिखा है 'आरएसएस/भाजपा के भगवा आतंकवादी अगर पहाड़ में हमारे किसी भी आदमी को नुकसान पहुंचाया तो पहाड़ी कुत्ते......तुझे पहाड़ जाना होगा या.......तेरा सर कलम कर दिया जाएगा, गजवाए हिंद की शुरुवात.....इंशाल्लाह उत्तराखंड से होगी. सर कलम करने वाले को 5 करोड़ रुपए के इनाम से नवाजा जाएगा'

Purola Mahapanchayat
धमकी भरा पत्र

पढे़ं- लव जिहाद की आग में सुलगता 'उत्तर का काशी', गंगा-जमुनी तहजीब की भूमि पर उगी 'नफरत की फसल'!
उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को होने वाले महापंचायत के होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. प्रशासन ने इस महापंचायत को रोकने के लिए तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के साथ ही धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही अब देहरादून पुलिस ने देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया है. साथ ही उनके घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Threat to Swami Darshan Bharti
स्वामी दर्शन भारती को मिली सर कलम करने का धमकी

पढे़ं-पुरोला महापंचायत पर रोक लगाने के लिए SC में याचिका दायर, जमीयत उलमा-ए-हिंद ने गृह मंत्री को भी लिखा पत्र

बता दें पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश भर में चर्चाएं हो रही हैं. यही नहीं, महापंचायत को रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी गई है. सरकार ने भी यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी हालत में महापंचायत को नहीं होने दिया जाएगा. जिसको लेकर ही पुरोला क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी बीच देहरादून से पुरोला जा रहे देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को भी पुलिस प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है.

Threat to Swami Darshan Bharti
पुलिस ने किया नजरबंद

पढे़ं-उत्तराखंड के पुरोला में क्यों और कैसे सुलगा 'लव जिहाद' का मामला, मौजूदा हालात पर डालें एक नजर

वहीं, देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने कहा पुरोला में जो महापंचायत करने का निर्णय लिया है वो अभी भी बरकरार है. महापंचायत पुरोला में होगी. पुलिस प्रशासन ने उन्हें पुरोला जाने से रोक दिया है. इस बात को कहा है कि उनके पुरोला जाने से वहा की शांति भंग हो सकती है. इसके लिए पुलिस प्रशासन से पुरोला जाने देने की अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा वे वहां जाकर महापंचायत में शांति व्यवस्था को कायम रखेंगे.

पढे़ं- पुरोला में आज से 6 दिन के लिए धारा 144 लागू, लव जिहाद के खिलाफ 15 जून को है महापंचायत, सीएम ने की शांति की अपील

यही नहीं, स्वामी ने कहा पुलिस प्रशासन एक महापंचायत को रोक सकती है, लेकिन जनता के दिलो में जो आग है उसे नहीं रोक सकती है. अज्ञात कारणों से अगर पुलिस पुरोला महापंचायत को रोकने में कामियाब हो जाती है तो उत्तराखंड में इससे बड़ी पंचायत होगी. उत्तराखंड में जो लव जिहादी और लैंड जिहादी राक्षस हैं वो देवभूमि को कलंकित करने का काम कर रहे हैं. यही नहीं, पिछले कुछ दिनों के भीतर ही कई मामले लव जिहाद से जुड़े सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा यह महापंचायत, लव जिहाद और लैंड जिहाद पर एक जनजागरण का कार्यक्रम था, ताकि सभी को इसके प्रति जागरूक किया जा सके.

Last Updated : June 14, 2023 at 7:43 PM IST