ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कोरोना योद्धाओं को समर्पित रहा कारवार रंगोली फेस्ट

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:13 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 10:50 AM IST

कहते हैं कि एक तस्वीर लाखों शब्दों की भावनाओं को व्यक्त कर सकती है. कर्नाटक से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अपना कर्तव्य निभा रहे लोगों का चित्रण किया गया है. देखें कुछ ऐसी ही बेमिसाल कलाकृतियां.

कारवार रंगोली फेस्ट
कारवार रंगोली फेस्ट

उत्तर कन्नड़ : कर्नाटक के कारवार में आयोजित 'रंगोली फेस्ट' में कुछ ऐसी अद्वितीय कलाकृतियां बनाई गई हैं, जिनके सामने शब्द मौन हो जाते हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से घरों से बाहर न निकलने और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने की अपील भी की गई. इस पहलू को भी करवर में रंगोली बनाने वाले कलाकारों ने बखूबी प्रदर्शित किया. कलाकृति के माध्यम से लोगों से घरों पर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की गई.

कोरोना योद्धाओं को समर्पित रहा कारवार रंगोली फेस्ट

रंगोली में चिपा गौड़ा (Chipa Gouda) की छवि उकेरी गई है. इस संबंध में यहां बताया गया है कि शेष गौड़ा चिपा गौड़ा के रूप में मशहूर हैं और पिछले 50 वर्षों से कारवार शहर में एक सफाईकर्मी के रूप में काम कर रहे हैं.

पढ़ें- क्या वॉट्सएप का विकल्प बनेंगे सिग्नल या टेलीग्राम, जानें फीचर्स

कोरोना महामारी से बचाव में अपनी जान की बाजी लगा रहे पेशेवरों को भी कारवार के कलाकारों ने अपनी कलाकृति में स्थान दिया है. कलाकृति में चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मियों को भी दिखाया गया है.

कोरोना महामारी के दौर में भुखमरी भी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई. खाद्यान्न बर्बाद न करने को लेकर संदेश देती कलाकृति भी कारवार की रंगोली फेस्टिवल में देखी गई.

Last Updated : Jan 14, 2021, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.