ETV Bharat / bharat

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मांग- संविधान में देश का नाम 'इंडिया' नहीं, लिखा जाए 'भारत'

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 11:05 PM IST

Rajya Sabha MP Naresh Bansal
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए बने 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) रखा गया. अब इसे लेकर जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में देश के संविधान से इंडिया शब्द हटाए जाने की मांग उठाई.

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में राज्य सभा के सांसद नरेश बंसल ने मांग उठाई कि आजादी के अमृत काल में अंग्रेजी गुलामी के प्रतिक को हटाकर इस पुण्य पावन धरा का नाम संविधान के अनुच्छेद-1 में संशोधन कर पुनः भारत रखा जाए. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 15 अगस्त को लाल किले से देश के नाम संबोधन में साफ कहा था कि दासता के प्रतीक चिन्हों से देश को मुक्ति दिलाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में आजादी के अमृत काल के लिए अपने बताए 5 प्रणों में से एक प्रण औपनिवेशिक माइंडसेट से देश को मुक्त कराने का भी जिक्र किया था. विगत 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अनेक कदम उठाए हैं, बल्कि अनेक मौकों पर उन्होंने औपनिवेशिक विरासत, औपनिवेशिक प्रतीक चिन्हों को हटाने और उसकी जगह परंपरागत भारतीय मूल्यों और सोच को लागू करने की वकालत की है.

बंसल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा और ऊर्जा मिली है. हम गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं. आजादी के अमृत काल में गुलामी की पहचान से मुक्ति मिली है. आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदला जा चुका है. भारतीय बजट जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है. आज यदि राजपथ का अस्तित्व समाप्त होकर कर्तव्य पथ बना है और जॉर्ज पंचम की मूर्ति के निशान को हटाकर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगी है. यह गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है. ऐसे अनेकों उदहारण हमारे सामने हैं. यह ना विदेशी दासता को खत्म करने की शुरुआत है ना अंत है.

बंसल ने कहा कि यह मन और मानस की आजादी का लक्ष्य हासिल करने तक निरंतर चलने वाली संकल्प यात्रा है. आज भारत के आदर्श और आयाम अपने हैं, वही पंत और प्रतीक भी अपने हैं. बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर लिए पांच प्रण को दोहराते हुए कहा था कि आजादी के 75 वर्ष पूर्व पूरे होने पर देश ने अपने लिए पंच प्रणों का विजन रखा है.

पीएम मोदी ने कहा था कि इन पंच प्रणों के विकास के लक्ष्य का संकल्प है, कर्तव्य की प्रेरणा है, इनमें गुलामी की मानसिकता के त्याग का आह्वान है और अपनी विरासत पर गर्व का बोध है. प्रधानमंत्री मोदी दासता की सोच से देश को बाहर निकालने की पिछले 9 सालों से लगातार कोशिश में जुटे हैं. वर्ष 2014 से अब तक मोदी सरकार ने अंग्रेजी हुकूमत को याद दिलाने वाले चीजों को बदला है.

बंसल ने संसद सत्र में उल्लेख किया कि अंग्रेजों ने लगातार ढाई सौ साल तक भारत पर शासन किया और देश का नाम भारत से बदल कर इंडिया कर दिया. भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की मेहनत और बलिदानों के कारण जब 1947 में देश आजाद हुआ और भारत का संविधान 1950 में लिखा गया, तो उसमें भी हम भारतीयों ने लिख दिया ‘इंडिया दैट इज भारत’. जबकि हमारे देश का नाम हजारों सालों से 'भारत' ही रहा है.

बंसल ने कहा कि भारत को 'भारत' बोला जाना चाहिए, इसके बजाए लिखा गया ‘इंडिया दैट इज भारत’ इसलिए आज भी भारत मां के साथ इंडिया नाम जुड़ा हुआ है. भारत या भारत वर्ष इस देश का वास्तविक नाम है. सांसद नरेश बंसल ने कहा कि देश का अंग्रेजी नाम इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है. देश का नाम एक ही होना चाहिए. संविधान के अनुच्छेद-1 में संशोधन कर देश का नाम ‘इंडिया दैट इज भारत’ हटाकर केवल 'भारत' होना चाहिए. देश को मूल और प्रमाणिक नाम भारत से ही मान्यता दी जानी चाहिए.

बंसल ने कहा कि महाराज भरत ने देश का संपूर्ण विस्तार किया और इसीलिए ही देश का नाम उनसे जुड़ा और जब अंग्रेजों ने भारत को अपना गुलाम बनाया, तब उन्होंने इस देश का नाम इंडिया कर दिया. राज्यसभा के इस मानसून सत्र में विषेश उल्लेख में सांसद नरेश बंसल ने मांग की कि आजादी के अमृत काल में अंग्रेजी गुलामी के प्रतीक को हटाकर इस पुण्य पावन धरा का नाम संविधान के अनुच्छेद-1 में संशोधन कर पुनः भारत रखा जाए और भारत माता को दासता की इस नाम रूपी बेड़ियों से आजादी दी जाए.

Last Updated :Jul 27, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.