ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: डीजे की धुन पर थिरक रहे पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 1:50 PM IST

रामनगर में एक रिजॉर्ट में डीजे पर डांस करते-करते एक पर्यटक बेहोश हो गया, जिसे उसके साथी हॉस्पिटल ले गए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, युवक को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

रामनगर (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित एक रिजॉर्ट में एक पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पर्यटक डीजे पर डांस कर रहा था, तभी वह अचेत होकर गिर गया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा कि पर्यटक की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौर हो कि बीत देर रात एक रिजॉर्ट में दिल्ली से आए पर्यटकों के एक ग्रुप में शामिल एक पर्यटक की डीजे पर डांस करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पर्यटक की मौत के बाद रिसोर्ट में हड़कंप मच गया. वहीं जानकारी मिलने पर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंची पुलिस ने पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि सीताबनी क्षेत्र में स्थित रेंजर्स रिजर्व में एक रिजॉर्ट में दिल्ली से करीब 90 पर्यटकों का एक ग्रुप ठहरा हुआ था.
पढ़ें- मातम में बदली शादी की खुशी, बारात निकलने से पहले दूल्हे की मां की हुई मौत

उन्होंने बताया कि रात ग्रुप में शामिल कुछ पर्यटक रिजॉर्ट में डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी बीच अचानक अंबिका विहार दिल्ली निवासी 22 वर्षीय राजू बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.