ETV Bharat / bharat

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:08 PM IST

दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स 463 दर्ज किया गया है. ऐसे में विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

pollution
pollution

नई दिल्ली : दिल्ली का प्रदूषण स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह 11 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 463 दर्ज किया गया है. चारों तरफ़ स्मॉग की कुछ ऐसी चादर है कि 200 मीटर देखना भी मुश्किल हो रहा है. एक्स्पर्ट्स ने इस स्थिति को स्वस्थ लोगों के लिये भी खतरनाक बताया है.

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

दिल्ली के मथुरा रोड पर AQI 500 के पार है. अन्य इलाकों में ये कम तो है लेकिन खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. पूर्वानुमान है कि कल यानि शनिवार को दिल्ली का AQI 516 तक पहुंच सकता है.

पढ़ें :- वायु प्रदूषण पैदा कर सकता है इस्केमिक हृदय रोग, फेफड़ों को करता है प्रभावित

दूसरी तरफ़, दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए तमाम कदम उठाने का दावा कर रही है. हाल ही में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यहां चलाए जा रहे एंटी डस्ट कैंपेन के दूसरे चरण और एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन का ऐलान भी किया है. वॉटर स्प्रिंक्लिंग और स्मॉग गन की मदद से भी प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिश हो रही है. हालांकि मौजूदा स्थिति में सब प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.