ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेगी पुलिस, कोर्ट में फाइल करेगी कैंसिलेशन रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:44 PM IST

दिल्ली पुलिस जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेगी. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पुलिस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल करेगी. इसके लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं.

delhi news
पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR वापस

नई दिल्ली: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे दिल्ली पुलिस वापस लेगी. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पुलिस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल करेगी. इसके लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने यह फैसला पहलवानों की मांग के अनुसार लिया है. प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद अपना प्रदर्शन 15 जून तक इन्हीं तीन शर्त पर स्थगित किया था. जिसमें पहली शर्त थी 15 जून तक इस मामले में जांच रिपोर्ट या चार्जशीट फाइल करना, जिसे पुलिस ने पूरा कर दिया. दूसरी शर्त थी कि भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव बृजभूषण शरण सिंह या उनके परिवार का कोई भी सदस्य न लड़े. यह शर्त भी मान ली गई. तीसरी शर्त थी कि 28 मई को नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के लिए कूच करने के दौरान जंतर-मंतर पर पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों व उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करना. यह शर्त भी मान ली गई है.

गौरतलब है कि जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही संसद भवन के सामने महिला पंचायत करने का ऐलान किया था. लेकिन जंतर मंतर से जैसे ही पहलवानों ने संसद भवन की तरफ कूच किया, कुछ ही दूर पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प भी हुई थी, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

इस मामले में पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और तमाम पहलवानों समेत कुल 109 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. अब इस मामले में पुलिस कैंसिलेशन फाइल दायर करेगी. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 1000 पेज की चार्जशीट फाईल की है. वहीं, पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत के मामले में कैंसिलेशन फाइल की है.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग मामले में पुलिस ने दाखिल की कैंसिलेशन रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, एक जुलाई को सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.