ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का आधी रात को एक्शन, अर्शदीप डाला गैंग के दो शूटर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 11:23 AM IST

delhi news
स्पेशल सेल का आधी रात को एक्शन

Delhi Police Special Cell Arrested Miscreants: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा है. टीम को इनके अक्षरधाम आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इन्हें ट्रैप लगाकर पकड़ा गया.

नई दिल्ली: राजधानी में सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए गए अभियान में स्पेशल सेल की टीम लगातार बदमाशों की धर पकड़ कर रही है. ऐसी ही एक घटना रविवार देर रात पूर्वी दिल्ली में हुई, जिसमें स्पेशल सेल ने अक्षरधाम मंदिर के पास पंजाब के बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा. इनमें से एक को गोली लगी है.

घटना मयूर विहार के अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के पास हुई. इसमें पंजाब के दो बदमाश वीरेंद्र उर्फ विनी और राजा को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. इसमें से वीरेंद्र को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे बदमाश राजा को भागने के दौरान दबोचा गया. इन बदमाशों के के बारे में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी ये अक्षरधाम की तरफ आ रहे हैं. सूचना के बाद स्पेशल सेल ने दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही यह दोनों मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे, पुलिस टीम ने उन्हें सरेंडर करने को कहा. इसपर वे दोनों पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने लगे.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की टीम ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई. इससे वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा, जिससे पुलिस ने बिना देर किए उन्हें दबोच लिया. घायल बदमाश का पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया, जिसके बाद बदमाश से आगे की पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और उनपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों अर्शदीप दल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो पेरोल जंप कर फरार हुए थे. फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में पांच गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से लाखों रुपए का अवैध गांजा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.