ETV Bharat / bharat

MCD उपचुनाव : पांच में से चार सीटों पर आप जीती, कांग्रेस के हिस्से में एक सीट, भाजपा की बड़ी हार

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:29 PM IST

vote counting
vote counting

12:45 March 03

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत

दिल्ली के पांच वार्डों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी बाजी मारी है. पांच में से चार वार्डों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. हालांकि चौहान बांगर की जिस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने जीत दर्ज की है, वो सीट पहले आम आदमी पार्टी के पास थी.

'पूर्व AAP विधायक की हार'

गौर करने वाली बात यह भी है कि यहां से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी इशराक निगम उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें 10,642 वोटों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस पूरे उपचुनाव के परिणाम से आम आदमी पार्टी गदगद है. कल्याणपुरी से AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं त्रिलोकपुरी में AAP के विजय कुमार की जीत का अंतर 4986 है.

'बड़ा रहा जीत का मार्जिन'

शालीमार बाग सीट जो अब तक भाजपा के पास थी, वहां से आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा ने 2705 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं रोहिणी सी वार्ड से आम आदमी पार्टी के रामचंद्र ने 2985 वोटों से जीत हासिल की है. ईटीवी भारत से बातचीत में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इसे 2022 के निकाय चुनाव से पहले सेमीफाइनल की जीत बताया. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के खिलाफ जनादेश है.

'सीएम केजरीवाल पहुंच रहे मुख्यालय'

यह परिणाम कहीं न कहीं 2022 के निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगा. यही कारण है कि इस जीत के जश्न में पार्टी आलाकमान भी शामिल हो रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं, वहीं राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी यहां आने वाले हैं, वे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.

12:33 March 03

आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा की जीत

आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा की जीत

नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आखिरकार सामने आ गए है, जहां वार्ड नंबर 62 शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा ने जीत हासिल की है. जनता ने जीत का ताजा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा के सर पर सजाया है. 

जिसके बाद कार्यकर्ता उनकी जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अब तक राम के नाम पर वोट मांग रही थी, लेकिन राम सबके हैं. यह शालीमार बाग की जनता ने दिखा दिया है. 

शालीमार बाग में विधायक वंदना कुमारी ने इलाके में काम किया है. साथ ही जनता की सारी समस्याओं को दूर किया है, उसी का नतीजा है कि जनता ने नगर निगम चुनाव में सुनीता मिश्रा को जीताया है. 

11:15 March 03

दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा : मनीष सिसोदिया 

दिल्ली MCD उपचुनाव के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली के लोगों ने हम पर अपना विश्वास जताया है. वे बीजेपी से तंग आ चुके हैं और यह चुनाव उसी का संकेत है. 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

10:58 March 03

बीजेपी का नहीं खुला खाता

बीजेपी के हिस्से इस उपचुनाव में 1 भी सीट नहीं आई है. उसके सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है

10:58 March 03

कांग्रेस के हिस्से में 1 सीट

कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव संजीवनी की तरह है. कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.

10:57 March 03

4 सीटों पर आप विजयी

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली है. 5 में से 4 सीट आप के खाते में गया है

09:47 March 03

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड पर उपचुनावों के लिए बुधवार सुबह शुरू हुई मतगणना में चार वार्ड पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक आप के उम्मीदवार शालीमार बाग नॉर्थ, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और रोहिणी-सी वार्ड में आगे चल रहे हैं.

चौहान बांगर क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार आगे चल रहा है.

नगर निगम के पांच वार्ड के लिए 28 फरवरी को उपचुनाव हुए थे. इनमें 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था.

इन पांच वार्ड में से चार आप के पास थे जबकि शालीमार बाग नॉर्थ से प्रतिनिधि भाजपा के पार्षद थे.

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.