ETV Bharat / bharat

Patna Opposition Meeting : केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे पटना, कल विपक्षी एकता बैठक में होंगे शामिल

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 6:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान पटना पहुंच चुके हैं. कल होने वाली विपक्षी एकता की मीटिंग में ये दोनों नेता भी शामिल होंगे. नीतीश अरविंद केजरीवाल से कई बार मुलाकात कर चुके हैं.

अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान पहुंचे पटना

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पटना पहुंच चुके हैं. 23 जून को विपक्षी एकता बैठक को लेकर ये सभी दल एकजुट हो रहे हैं. अब तक ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती पहुंच चुकी हैं. कुछ नेता शुक्रवार की सुबह भी आएंगे. पटना एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity Meeting: 'विपक्ष की बैठक में पहले केंद्र सरकार के अध्यादेश पर हो चर्चा', अरविंद केजरीवाल की डिमांड

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे पटना : पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्वागत राज्य सरकार के मंत्री संजय झा, चंद्रेशखर सिंह और लेसी सिंह ने किया. बता दें कि पटना में आप की बिहार यूनिट ने भी भव्य तैयारी करके रखी हुई है. अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर गेस्ट हाउस में रेस्ट के बाद श्री पटना साहिब गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे.

आप कार्यकर्ता उत्साह से भरपूर : पूरे पटना शहर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर से पाट दिया है. कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कल होने वाली बैठक में केजरीवाल ने अपनी शर्त रखी है. जिसका असर विपक्षी एकजुटता बैठक पर भी पड़ने वाला है. आम आदमी पार्टी की डिमांड है कि विपक्षी एकता की बैठक में सबसे पहले केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ चर्चा हो और कांग्रेस की ओर उसे समर्थन मिले. अरविंद केजरीवाल इसी के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं.

कल की बैठक पर देशभर की नजर : पटना में 23 जून को 17 से 18 दलों की मौजूदगी में बैठक होगी. बैठक में अहम रणनीति पर सहमति बनेगी. ममता बनर्जी भी पटना में लैंड कर चुकीं हैं. शरद पवार का कल इंतजार होगा. स्टालिन भी बिहार की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. पूरे देश के मीडिया की नजर अब पटना की ओर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.