ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले दो विमानों में हमले की धमकी, अलर्ट जारी

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:19 AM IST

दिल्ली हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले दो विमान में विस्फोट की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

IGI एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले विमानों में विस्फोट की चेतावनी
IGI एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले विमानों में विस्फोट की चेतावनी

नई दिल्ली : दिल्ली हवाईअड्डे से लंदन के लिए वीरवार को उड़ान भरने वाले दो विमान में विस्फोट की धमकी मिली है, जिसके बाद आईजीआई को सुरक्षा देने वाली सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है.

यह चेतावनी बुधवार को खालिस्तानी कमांडो फोर्स व सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े कथित आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने अपने ट्विटर पर वीडियो डाल व कई लोगों को फोन पर वॉइस कॉल्स के जरिए जारी किया है.

वीडियो वायरल होने के बाद गहनता से की जा रही है जांच
इधर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां एयरपोर्ट परिसर के अंदर सीआईएसएफ और बाहर दिल्ली पुलिस गहनता से यात्रियों पर नजर बनाए हुए है. प्रवेश करने वाले यात्रियों के द्वारा दिखाए जाने वाले पहचान पत्रों की क्रॉस चेक के साथ ही बोर्डिंग पास आदि दस्तावेज की भी गहनता से जांच और संतुष्ट होने के बाद ही टर्मिनल में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

IGI एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले विमानों में विस्फोट की चेतावनी

सीसीटीवी कैमरों से भी नजर
सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा पहले से ही हाई अलर्ट पर है, फिर भी इस चेतावनी के जारी होने के बाद अब कुछ भी संदेह होने पर पूरी जांच हो रही है. सभी पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों के सामान को खोलकर उसकी जांच हो रही है. इसके अलावा पांच नवंबर को लंदन जाने वाले सभी यात्रियों की प्रोफाइलिंग की गई. एयरपोर्ट पर क्यूआरटी, कमांडो दस्ता व स्वाट टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा डॉग स्क्वाड के दस्ते को अलग से लगाया गया है.

एयर इंडिया के दो विमानों में विस्फोट होने का मिला संदेश
अधिकारी ने बताया कि खालिस्तान कमांडो फोर्स व सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े कथित आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो व कई लोगों को फोन पर वॉइस कॉल्स के जरिए संदेश जारी किया. संदेश में पांच नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के दो विमानों एसआई 111 और एआई 531 में विस्फोट होगा. पन्नू ने दावा किया कि यह विस्फोट भारतीय सुरक्षा एजेंसी रॉ करवाएगी हमारा संगठन नहीं. उसका आरोप था जिस तरह सरकारी एजेंसी ने 1985 एयर इंडिया की एक विमान में विस्फोट था.

यह भी पढ़ें- ट्रंप जीतें या बाइडेन, भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें रक्षा विशेषज्ञ की राय

सुरक्षा हाई अलर्ट पर
दिल्ली हवाईअड्डे के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि इस बारे में सूचना मिली है. सिख्स फॉर जस्टिस नामक संगठन के सदस्य का वीडियो वायरल हो रहा है. सूचना मिलने के तुरंत बाद हमने एयरपोर्ट के बाहरी इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी है. सूचना मिलने के बाद हवाईअड्डा सुरक्षा से जुड़ी सीआईएसएफ, पुलिस व डायल ने समन्वय बैठक की. जिसके बाद सुरक्षा हाई-अलर्ट पर है.

सीआईएसएफ व दिल्ली पुलिस कर्मी हवाईअड्डे पर खास नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं. एयरपोर्ट आवाजाही करने वाले रास्तों पर स्थानीय पुलिस ने सर्विलांस लगा दिया है. पिकेट पर जांच बढ़ा दी गई है.

अक्टूबर में बाधा डालने का आह्वान
अलगाववादी समूह सिख्स फॉर जस्टिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व पांच नवंबर को दिल्ली से लंदन के लिए एयर इंडिया की उड़ानों के संचालन में बाधा डालने का आह्वान किया है. इसे लेकर संगठन ने अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा समेत दुनिया भर में रहने वाले सिखों को सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया था.

यहां तक कि भारतीय सेना के सिख जवानों को भी शामिल होने का आह्वान किया था. बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 30 हजार से अधिक सिखों की हत्या का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए प्रतिबंधित समूह ने पांच नवंबर को सिख नरसंहार के 36वें साल के मौके पर इस कदम का आह्वान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.