ETV Bharat / bharat

पुतिन के दौरे से पहले ₹ 5000 करोड़ के AK-203 असॉल्ट राइफल सौदे को मंजूरी

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 9:26 PM IST

भारत-रूस एके-203 असॉल्ट राइफल डील
भारत-रूस एके-203 असॉल्ट राइफल डील

अगले महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की यात्रा पर आएंगे. उनके दौरे से पहले रक्षा मंत्रालय ने 5000 करोड़ रुपये की भारत-रूस एके-203 असॉल्ट राइफल डील (AK-203 assault rifle deal) को मंजूरी दे दी. ये राइफल यूपी के अमेठी में बनाई जाएंगी.

नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अगले महीने भारत आ सकते हैं. उनकी संभावित यात्रा से पहले रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने मंगलवार को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी. इसके तहत यूपी के अमेठी में 7.5 लाख एके -203 असॉल्ट राइफलों (assault rifle) का निर्माण रूस के सहयोग से किया जाएगा.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस एके -203 असॉल्ट राइफल्स सौदे पर पुतिन की यात्रा के दौरान दिसंबर में हस्ताक्षर किए जा सकते हैं, उसे मंजूरी दे दी गई है. मंगलवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में सौदे को मंजूरी दी गई. रूस में डिजाइन की गई AK-203 अमेठी की एक फैक्ट्री में बनाई जाएंगी.

उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले दोनों पक्षों के बीच समझौते पर सहमति बनी थी और अब आखिरी बड़ा मुद्दा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को हल करना होगा. भारतीय सेना को 7.5 लाख एके -203 असॉल्ट राइफल मिलेंगी. शुरुआती चरण में 70000 राइफल में रूस निर्मित उपकरण लगाए जाएंगे. फिर धीरे-धीरे तकनीक का हस्तांतरण होगा. उत्पादन प्रक्रिया शुरू होने के 32 महीने बाद इन्हें सेना को दिया जाएगा.

पढ़ें- 'अमेठी से निर्यात होगी दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203'

(एएनआई)

Last Updated :Nov 23, 2021, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.