ETV Bharat / bharat

BRO Cafe: सीमा सड़क संगठन के साथ 75 जगहों पर कैफे खोलने की मंजूरी

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 1:15 PM IST

Defence Ministry on BRO Cafes
Defence Ministry on BRO Cafes

Defence Ministry: सीमा सड़क संगठन के साथ मिलकर रक्षा मंत्रालय विभिन्न सड़कों के 75 स्थानों पर कैफे खोलने की तैयारी में है. जिससे की सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा.

नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने 12 राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के साथ विभिन्न सड़कों पर 75 स्थानों पर 'बीआरओ कैफे' (BRO Cafe) ब्रांड के तहत सुविधाएं स्थापित करने को मंजूरी दी है. मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि इसका उद्देश्य पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और सीमा क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है. बयान में कहा गया कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सड़क किनारे स्थापित होने वाले इन प्रतिष्ठानों को 'बीआरओ कैफे' के नाम से जाना जाएगा.

मिलेगी बेहतरीन सुविधा
बयान के अनुसार इन कैफे में वाहनों के लिए पार्किंग, फूड प्लाजा, रेस्तरां, महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग जनसुविधाएं, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा आदि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. बयान में कहा गया है कि इसके लिए 15 साल के लिए करार किया जाएगा जिसे बाद में पांच और वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

पढ़ें: Nechiphu Tunnel: BRO ने विस्फोट के जरिये बनाया रास्ता, महत्वपूर्ण है यह सुरंग

पयर्टन में होगा इजाफा
बताया जा रहा है कि इस योजना को लाइसेंस के आधार पर एजेंसियों के साथ मिल कर किया जाएगा. एजेंसियां बीआरओ(BRO) के दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार निर्माण और संचालन करेंगी. यह लाइसेंस 15 साल के लिए वैध होगा. जिसे 5 सालों के लिए बढ़ाया जा सकेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे सीमावर्ती इलाकों में यातायात के साथ ही पर्यटन के विकास तेजी से होगा.

पीटीआई-भाषा

Last Updated :Jun 23, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.