ETV Bharat / bharat

देश में ही तैयार हो रहे रक्षा उपकरण, सेना सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तैयारः राजनाथ सिंह

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 4:41 PM IST

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना में विश्वास करता है. लेकिन, भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है.

Defense Minister Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मसूरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम (28th Joint Civil Military Training Programme) का शुभारंभ किया. मसूरी में एलबीएसएनएए में '28वें संयुक्त नागरिक-सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम' के उद्घाटन समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नागरिक-सैन्य समन्वय महत्वपूर्ण है. हम सशस्त्र बलों में पूरी तरह से संयुक्तता स्थापित करेंगे.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में ही रक्षा उपकरण तैयार किए जा रहे हैं और आने वाले समय में भारत को रक्षा उपकरण खरीदने के लिए दुनिया के दूसरे देशों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि भारत कभी किसी देश के साथ युद्ध नहीं चाहता और आज तक भारत ने किसी दूसरे देश की जमीन पर कब्जा नहीं किया है. भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना में विश्वास करता है. लेकिन, भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ेंः मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, आज डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि सेनाओं के आधुनिकरण और रक्षा क्षेत्र की आत्मनिर्भरता के लिए जो-जो कदम उठाए गए हैं, उनके परिणाम हमारे सामने आने शुरू हो गए हैं. वर्तमान में हम न केवल अपने लिए मिलिट्री के साजो-सामान तैयार कर रहे हैं, बल्कि दूसरे देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी उत्पादन को और बढ़ा रहे हैं. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर परिकल्पना अब पहले की अपेक्षा अब बहुत व्यापक हो गया है.

चुनौतियों से एकजुट होकर लड़ना हैः अकादमी के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को देश की रक्षा के लिए और विकास के लिए संयुक्त रूप से काम करना है. आजकल देश के सामने मात्र मिलिट्री क्षेत्र में चुनौती नहीं है. अलग-अलग टेक्नोलॉजिकल, इंटरनल सिक्योरिटी हैं. सभी चुनौतियों के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना है, इससे देश को मजबूत बनाया जा सकता है.

मंडल अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापनः मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मसूरी के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी बात को सुना. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन में लंढौर क्षेत्र के छावनी परिषद में बड़ी पार्किग के निर्माण की मांग की गई है. साथ ही सिविल एरिया और उसमें बने हुए भवनों को फ्री होल्ड करने की मांग की गई है.

Last Updated : Jun 13, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.