ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन लौटकर बोले बोरिस जॉनसन, भारत-ब्रिटेन के बीच गहरे संबंध कायम

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:46 PM IST

ब्रिटेन
ब्रिटेन

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा का संक्षिप्त विवरण दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देश हरित प्रौद्योगिकी पर एक साथ काम करने का विशाल एजेंडा साझा करते हैं. हम रक्षा सहयोग और व्यापार सौदे से विकास और समृद्धि लाएंगे.

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हमने भारत में शानदार दो दिन बिताये. अब हमारे पास जो एजेंडा है, वह बहुत बड़ा है और अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है. भारत-ब्रिटेन के एजेंडे के बारे में बात करते हुए जॉनसन ने कहा कि यह हमारे दोनों देशों में विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए है. गुजरात और नई दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा के बाद ब्रिटेन लौटने के कुछ घंटे बाद यह टिप्पणी आई है.

बता दें कि स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट’ पर कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन के लिये और जुर्माना लगाये जाने की खबरों के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत यात्रा के बाद शनिवार को ब्रिटेन लौट आए. मेट्रोपॉलिटन पुलिस पार्टीगेट कांड की जांच कर रही है. शुक्रवार को दिल्ली में अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान 57 वर्षीय जॉनसन ने पार्टीगेट के मुद्दे पर सवालों का जवाब नहीं दिया था.

जॉनसन ने ब्रिटेन के पत्रकारों को पार्टीगेट के संबंध में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा था कि आज हम जिस तरीके की बात कर रहे हैं, वह यह है कि न केवल यूक्रेन में, बल्कि दुनियाभर की स्थिति ब्रिटेन और भारत को एक साथ और अधिक करने के लिए बाध्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे देश में लोग चाहते हैं कि सरकार उन मुद्दों पर ध्यान दे, जिनके लिए हम चुने गए हैं, और यही हम करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर

जॉनसन ने कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन के लिये स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा लगाए गए जुर्माने का भुगतान कर दिया था और इस मामले में पूर्ण रूप से माफी मांगी थी. स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन के लिये और जुर्माना लगाये जाने की खबरें हैं. प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अब तक और जुर्माना लगाये जाने की सूचना नहीं मिली है. कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट और सरकार के कार्यालयों के भीतर आयोजित की गई पार्टियों के मामले को पार्टीगेट के तौर पर जाना जाता है. इस मामले में व्यापक आलोचना के कारण प्रधानमंत्री जॉनसन को संसद में माफी मांगनी पड़ी थी.

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.