ETV Bharat / bharat

दीपावली पर राशि के अनुसार जानिए मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 12:01 AM IST

मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न
मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न

दीपावली का त्योहार समृद्धि का त्योहार माना जाता है. इस दिन सामान्य पूजा-पाठ और आसान से उपाय करके हम अपने जीवन में सभी प्रकार के सुख प्राप्त कर सकते हैं. राशि के अनुसार जानिए दीपावली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजन.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज दीपावली पर आपको परिवार के साथ मिलकर माता महालक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इससे महालक्ष्मी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होगी. इस दौरान आप लाल रंग के फूल माता को समर्पित करें. साथ माता को उनकी मनपसंद खीर का भोग लगाएं. उपाय- महालक्ष्मी पूजन के दौरान श्रीं बीज मंत्र का जाप जरूर करें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज दीपावली के अवसर पर पूजा के दौरान आप माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई और पंचामृत का भोग लगाएं. परिवार के साथ त्योहार मनाएंगे तो लक्ष्मी सदैव आप पर प्रसन्न रहेंगी. इस दौरान आप विष्णु मंदिर में भी सफेद मिठाई चढ़ाएं. पांच प्रकार के फल गरीबों को दान करें. उपाय- पूजा के दौरान आप ॐ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दीपावली की पूजा आप स्थिर लग्न में करें. इससे आपके घर में माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हमेशा रहेगी. आप ईश्वर को अपने मन की बात बता सकेंगे. महालक्ष्मी पूजन के दौरान माता लक्ष्मी को हरी चुनरी ओढ़ाएं. पूजा में पांच फल अवश्य रखें. उपाय-माता महालक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु के महामंत्र का जाप जरूर करें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

दिवाली का आप में विशेष उत्साह रहेगा. आप परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर त्यौहार का आनंद उठाने की कोशिश करेंगे. आप दोस्तों के साथ मिलकर त्योहार का आनंद उठा पाएंगे. इस दौरान आपको कोई विशेष उपहार भी प्राप्त हो सकता है. आप भी किसी को उपहार देकर मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. उपाय- महालक्ष्मी पूजा के बाद गरीब बच्चों को मिठाई और फल वितरित करें. श्री सूक्त का पाठ करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दीपावली पर आप कुछ नया करना चाहेंगे. शाम में परिवार का विशेष साथ आपको मिलेगा. आज आप सोशल मीडिया पर दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय गुजारेंंगे. रिश्तेदारों से बातचीत से आपको प्रसन्नता होगी. उपाय- दीपावली की सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. माता लक्ष्मी के किसी मंदिर में कमल का फूल अर्पित करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दीपावली पर आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति से मिल सकते हैं. किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी हो सकती है. आप अपने बच्चों को देखकर आज बेहद उत्साहित रहेंगे. शाम के समय कुछ आलस्य का अनुभव कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपको सपरिवार पूजा करना चाहिए. उपाय- माता लक्ष्मी को पूजा में गन्ने का प्रसाद जरूर चढ़ाएं.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दीपावली पर आपको कोई विशेष लाभ मिल सकता है. बड़ों से आशीर्वाद में धन या किसी खास वस्तु के मिलने की संभावना भी है. शाम में दोस्तों के साथ मिलने-जुलने में व्यस्त रह सकते हैं. उपाय- महालक्ष्मी पूजन के दौरान माता लक्ष्मी गुड़ और चावल से बनी खीर का भोग लगाएं. इस दौरान आप खोए से बनी मिठाई भी माता को भोग स्वरूप चढ़ा सकते हैं.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप किसी मंदिर या देव स्थान के दर्शन का कार्यक्रम बना सकते हैं. इस दौरान समाज के किसी कार्यक्रम से भी जुड़े रहेंगे. शाम में परिवार और दोस्तों के साथ दीपावली मना सकेंगे. उपाय- महालक्ष्मी पूजन के दौरान लक्ष्मी सूक्त का पाठ आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)

आज दीपावली पर आप घर की साज-सजावट पर विशेष ध्यान देंगे. बाजार से घर की जरूरत का कुछ सामान भी आप खरीद सकते हैं. उपाय- महालक्ष्मी पूजन के दौरान आपको माता लक्ष्मी की मूर्ति को केसर मिले दूध से स्नान कराना चाहिए. पूजा के दौरान श्रीं बीज मंत्र का जाप करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

आज दिवाली पर आप किसी नए आभूषण की भी खरीदारी कर सकते हैं. आज त्योहार पर आप थोड़े थके हुए रह सकते हैं. आप ज्यादातर काम धीमी गति से करेंगे, जिससे किसी से विवाद हो सकता है. इससे बचें. उपाय- सूर्यास्त से पहले गरीबों को कंबल और मिठाई वितरित करें. दिवाली पूजा में सरसों के तेल से दीपक प्रज्वलित करें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दीपावली पर आप दूसरों के काम में हाथ बंटाने के कारण व्यस्त रहेंगे. हालांकि स्वादिष्ट भोजन के साथ कोई उपहार मिलने से आपको खुशी मिलेगी. उपाय- माता लक्ष्मी की पूजा से पहले किसी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में फल दान करें. गरीब बच्चों को कपड़े भी दान कर सकते हैं.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)

आज दीपावली के अवसर पर आप मित्रों के साथ अपना समय गुजारना पसंद करेंगे. आज किसी नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो लंबे समय तक आपके लिए लाभदायक रहेगी. उपाय- माता लक्ष्मी को प्रसाद में केसर से बनी मिठाई का भोग लगाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.