ETV Bharat / bharat

गहरे दबाव से चक्रवात शाहीन हुआ तेज, भारतीय तट से होगा दूर : IMD

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 2:51 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अरब सागर में गहरा दबाव तेज हो गया और शाहीन चक्रवात में तब्दील हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

cyclone
cyclone

मुंबई : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर में गहरा दबाव शुक्रवार सुबह तेज होकर शाहीन चक्रवात में तब्दील हो गया और इसके शाम तक और तेज होकर 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील होने की संभावना है.

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि यह भारतीय तट से दूर जा रहा है.

आईएमडी ने कहा, चक्रवाती तूफान शाहीन उत्तर-पूर्व अरब सागर और उसके आस-पास उत्तर अरब सागर के मध्य भागों में आज लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा.

इसके अगले 12 घंटों के दौरान एक भीषण चक्रवाती तूफान में और तेज होने और अगले 36 घंटों के दौरान मकरान तट (पाकिस्तान) के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके बाद इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर फिर से मुड़ने, ओमान की खाड़ी के पार ओमान तट की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है.

पढ़ें :- कच्छ की खाड़ी की ओर बढ़ा निम्न वायुदाब क्षेत्र, अरब सागर में तेज हो सकता है चक्रवाती तूफान: IMD

चक्रवात शाहीन चक्रवात गुलाब के अवशेषों से बना था, जो 26 सितंबर को पूर्वी तट से टकराया था. चक्रवात गुलाब की तीव्रता और कम हो गई थी क्योंकि यह मध्य भारत, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों को पार कर गया था. जैसे ही इसके अवशेष अरब सागर में दाखिल हुए, वे शुक्रवार की सुबह एक चक्रवाती तूफान में और तेज हो गए.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.