ETV Bharat / bharat

Death By Coronavirus: गुजरात के सूरत में 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:53 PM IST

सूरत शहर के कपोदरा इलाके में गुरुवार शाम एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. कल ही उनका रैपिड टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था और उन्हें इलाज के लिए स्विमर कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.

60-year-old woman died of corona
60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

सूरत: गुजरात में एक बार फिर कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है. शहर के कपोदरा इलाके में गुरुवार शाम एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई, जिनका कल ही रैपिड टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था. उन्हें इलाज के लिए स्विमर कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. करीब ढाई महीने बाद सूरत में फिर से कोरोना से एक मौत का मामला सामने आया है. यह कोरोना से 2023 की पहली मौत है.

जानकारी के अनुसार कपोदरा की एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 12 दिन से सांस लेने में तकलीफ थी और पैरों में सूजन थी. उनके मरते ही परिवार के सभी सदस्यों और संपर्क में आए लोगों ने भी कोरोना का टेस्ट कराया. हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हैं. जानकारी के अनुसार सूरत में पिछले दो दिनों में कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं.

इस संबंध में सूरत नगर निगम की उप-स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीतिका पटेल ने बताया कि सूरत नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार शाम 60 वर्षीय एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. जिनका स्विमर अस्पताल में कोविड का इलाज चल रहा था. यह महिला सालों से किडनी की बीमारी के अलावा डायबिटीज और दिल की बीमारी से भी पीड़ित थी. गुरुवार, उनका रैपिड टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था. सूरत नगर निगम में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के कुल पांच मामले सामने आए हैं.

पढ़ें: H3N2 Influenza Virus : कितना खतरनाक है H3N2 वायरस, क्या हैं लक्षण, ऐसे कर सकते हैं बचाव

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना से आखिरी मौत पिछले साल जुलाई में हुई थी और बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना से साल 2023 की पहली मौत है. अब भी सूरत नगर निगम में करीब 400 से 450 के कोविड-19 टेस्ट किए जाते हैं. साथ ही पूरे सूरत शहर में लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की सुचना दी जा रही है और किसी भी शहरवासी को सर्दी खांसी बुखार जैसे कोरोना के लक्षण हों तो तुरंत ही स्वास्थ्य केंद्रों में सिविल, स्विमर और मास्तिक अस्पतालों में कोविड इलाज की सुविधा उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.