ETV Bharat / bharat

Mandya Murder Case: कर्नाटक में भी 'श्रद्धा' जैसा हत्याकांड, शव के कई टुकड़े किए

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 2:16 PM IST

कर्नाटक के मांडया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां केरागोडू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए. उन टुकड़ों को अलग अलग जगहों पर फेंका गया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Mandya Murder Case
Mandya Murder Case

मांडया: कर्नाटक के मांडया जिले में दिल्ली के श्रद्धा वालकर जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है, यहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या के बाद शरीर के कई टुकड़े किए हैं. शरीर के कुछ हिस्सों को नहर में, जबकि कुछ हिस्सों को अलग-अलग गांवों में फेंका गया. पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए जांच टीम का गठन किया है.

यह घटना मांडया (कर्नाटक) जिले के केरागोडू थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि हत्यारों ने व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर शव के कई टुकड़े किए और पहचान छुपाने के लिए उन टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंका गया. जानकारी के मुताबिक हाथ, पैर, शरीर और धड़ काट कर नहर में फेंका है, जबकि अन्य हिस्से होदघट्टा, शिवारा, दनायकनपुर और मद्दुर तालुक के गुलूर में मिले हैं.

शरीर के कुछ अंग केरागोडू पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वीसी नाले में मिले हैं. पुलिस ने शरीर के अंगों के आधार पर अनुमान लगाया है कि व्यक्ति की उम्र करीब 30 से 40 साल के बीच हो सकती है. हाल ही में दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या का मामला देश भर में काफी चर्चा में रहा था. ऐसी ही एक घटना कर्नाटक के मांडया में हुई है.

कहां-कहां फेंके गए शरीर के टुकड़े: पुलिस के मुताबिक जांघ और कमर का हिस्सा होदाघट्टा (Hodaghatta) के पास मिला है, जबकि एक पैर शिवारा के पास मिला है. दो हाथ और एक पैर दनायकनपुर (Danayakanapur) के पास मिला है, सिर का हिस्सा गुल्लूर (Gullur) के पास मिला है. व्यक्ति के बाएं हाथ पर काव्या, रघु का टैटू मिला है और दाहिने हाथ पर वनजा का टैटू का निशान है.

सूचना मिलते ही केएम डोडिया की केरगोडू पुलिस (Keragodu Police Station) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मिम्स अस्पताल भेज दिया है. मांडया एसपी एन यतीश ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. एसपी एन यतीश ने मामले की जांच के लिए अलग से टीम का गठन किया है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों से लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है.

Last Updated : Feb 23, 2023, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.