ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक के इंट्रानेजल 'फाइव आर्म्स' बूस्टर खुराक को DCGI की मंजूरी

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 4:01 PM IST

Etv Bharat Five Arms booster dose for Covid19
Etv Bharat भारत बायोटेक

Covid-19 के लिए भारत बायोटेक के इंट्रानेजल 'फाइव आर्म्स' बूस्टर खुराक को DCGI ने मंजूरी प्रदान कर दी है. यह नाक में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है. दूसरी खुराक के छह महीने बाद नाक का टीका लिया जा सकता है.

नई दिल्ली : भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की इंट्रानेजल 'फाइव आर्म्स' कोविड 19 बूस्टर खुराक के प्रतिबंधित उपयोग की मंजूरी दे दी है. एक सूत्र ने कहा कि कोवाक्सिन या कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक दिए जाने के बावजूद वयस्कों के लिए तीसरी खुराक के रूप में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए नैजल वैक्सीन आईएनसीओवीएसीसी को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी गई है.

  • The Drugs Controller General of India's (DCGI) has given approval to Bharat Biotech's Intranasal 'Five Arms' booster dose for restricted use for Covid19: Sources

    — ANI (@ANI) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैक्सीन निर्माता के अनुसार टीके की उत्कृष्ट क्षमता है. यह नाक में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है. इससे बीमारी, संक्रमण और संचरण से बचाव होता है. दूसरी खुराक के छह महीने बाद नाक का टीका लिया जा सकता है. चूंकि सुई रहित है, इसलिए इसे लेना आसान हो जाता है. भारत बायोटेक ने दावा किया कि इंट्रानेजल वैक्सीन व्यापक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्तेजित करता है. इसमें कोविड-19 के संक्रमण और संचरण दोनों को अवरुद्ध करने की क्षमता है.

(IANS)

Last Updated :Nov 25, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.