ETV Bharat / bharat

गुजरात के भावनगर में दलित महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 10:07 PM IST

Dalit woman beaten to death
दलित महिला की पीट-पीटकर हत्या

गुजरात के भावनगर में एक दलित महिला की हत्या के बाद दलित समुदाय में रोष दिखाई दे रहा है. महिला के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग करते हुए महिला का शव लेने से इनकार कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. Murder of Dalit Woman, Dalit Woman Died in Gujarat.

भावनगर: गुजरात के भावनगर शहर में एक दलित महिला की हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड को लेकर इलाकाई लोगों में रोष है. बताया जा रहा है कि दलित महिला पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड से दलित समुदाय में गुस्सा है और दलित नेता सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसके साथ ही दलित नेता ने मृतक महिला के परिजनों को सुरक्षा देने की भी मांग की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भावनगर शहर के 25 वारिया, फुलसर निवासी दलित महिला पर चार लोगों ने लाठियों और पाइपों से हमला कर दिया. वह दुकान पर सामान लेने जा रही थी. इस हमले में वह घायल हो गई और उन्हें भावनगर सर टी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

महिला के परिवार ने आरोपियों को सजा मिलने तक शव लेने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि यह हत्याकांड बोरतालाब थानाक्षेत्र में हुई. पुलिस की माने तो आरोपियों की पहचान रोहन, शैलेश और दो अन्य के तौर पर हुई है. डीवाईएसपी आरआर सिंघल ने बताया कि लोगों ने लोहे के पाइप और हथियार से हमला कर महिला को घायल कर दिया.

उन्होंने कहा कि हमले से उनके दोनों पैर और हाथ जख्मी हो गए. महिला को सर टी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. अलग-अलग इलाकों में कॉम्बिंग कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.