ETV Bharat / bharat

साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, 4 नाइजीरियन युवक और दो मणिपुर की महिला गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी

author img

By

Published : May 12, 2023, 7:03 PM IST

cyber thug gang busted in gurugram
cyber thug gang busted in gurugram

गुरुग्राम पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार नाइजीरियन युवक और दो मणिपुर की महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दरअसल गुरुग्राम की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी.

साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई

गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता और उसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम देता. गुरुग्राम पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार नाइजीरियन युवक और दो मणिपुर की महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दरअसल गुरुग्राम की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि इस गिरोह ने उससे करीब आठ लाख रुपये की ठगी की है.

महिला की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि विदेशी युवक इसमें शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में देश की अलग-अलग जगहों से चार नाइजीरियन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन चारों युवकों का साथ देने वाली मणिपुर की दो महिलाओं को भी गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, चार पेन ड्राइव, 4 लैपटॉप, 6 एटीएम कार्ड और तीन पासपोर्ट बरामद किए हैं.

गुरुग्राम एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु ने बताया कि आरोपी 2019 से ठगी के इस काम में जुटे थे. मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी के जरिए पहले ये महिलाओं से दोस्ती करते और फिर उनसे ठगी करते थे. मणिपुर की रहने वाली दोनों महिला कस्टम अधिकारी बनकर पीड़ितों के पास फोन किया करती थी. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ये कितनी महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शातिर साइबर गिरोह के 2 ठग गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद, सैकड़ों करोड़ के फ्रॉड का अंदेशा

शुरुआती जांच में इनके व्हाट्सएप से 100 महिलाओं के साथ चैटिंग मिली है. पुलिस को इनके पास से जो पेन ड्राइव मिला है. उसमें ठगी की सारी स्क्रिप्ट लिखी हुई मिली. उसी के आधार पर ये लोग महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करते थे. गुरुग्राम पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनसे ये पता लगाया जा सके कि ये कैसे महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. कितनी राशि ये महिलाओं से ठग चुके हैं. इनके तार कहां तक जुड़े हुए हैं. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.