ETV Bharat / bharat

नोएडा में लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल के साथ धोखाधड़ी, साइबर ठगों ने बैंक अकाउंट किया खाली

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 3:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Cyber fraud with former LG of Ladakh in Noida: लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल के साथ नोएडा में धोखाधड़ी हुआ है. साइबर ठगों ने सेक्टर 128 स्थित कालिस्पो कोर्ट टावर 1 जेपी विश टाउन सोसायटी में रह रहे देश के पूर्व रक्षा सचिव तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर को ठगी का शिकार बनाया है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली सहित नोएडा एनसीआर में साइबर ठगी का कारोबार किस हद तक तेजी से बढ़ता जा रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है. पहले आम लोग इसका शिकार हो रहे थे. वहीं, अब नामी गिरामी लोग भी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार को नोएडा में देखने को मिला. यहां लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर के साथ साइबर ठगी करने वालों ने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उनके अकाउंट से करीब सवा दो लाख रुपये निकाल लिए. मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. फिलहाल, उन्होंने अपने संबंधित थाना सेक्टर 126 में मुकदमा दर्ज कराया है.

पूर्व उपराज्यपाल ने थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका एसबीआई दिल्ली के निर्माण भवन स्थित शाखा में बैंक अकाउंट है. उनके अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तीन बार में 2 लाख 28360 रुपये की ट्रांजेक्शन की गई. उनके खाते से पहले 1,34,999 रुपये, दूसरी बार में 33,564 रुपये तथा तीसरी बार में, 59,800 रुपये निकाले गए हैं. बैंक से ईमेल और एसएमएस आने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला है.

ठगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना 126 पुलिस का कहना है कि पूर्व राज्यपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर सेल और सर्विलांस की मदद से मामले की जांच की जा रही है. उम्मीद है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस का यह भी कहना है कि पूर्व राज्यपाल के अकाउंट से पैसे किन खातों में ट्रांसफर हुए हैं, इसकी भी जानकारी की इकट्ठा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.