ETV Bharat / bharat

रूसी सैन्य अभियान के बीच यूक्रेनी वेबसाइटों पर साइबर हमले

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 1:14 PM IST

रूस के यूक्रेन पर सैन्य अभियान शुरू करने के साथ ही गुरुवार तड़के एक साइबर हमले के बाद यूक्रेन की प्रमुख सरकारी वेबसाइटें बंद हो गई. बताया जा रहा है कि हैकिंग के घंटों पहले यूक्रेन में सैकड़ों कंप्यूटरों पर डेटा-वाइपिंग पाई गई थी. वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने भी यूक्रेन को साइबर हमले की चेतावनी दी थी.

Cyber attack on Ukraine
यूक्रेन पर साइबर हमला

लंदन/कीव: रूस के यूक्रेन पर सैन्य अभियान शुरू करने के साथ(Russia attack Ukraine) ही गुरुवार तड़के एक साइबर हमले के बाद यूक्रेन की प्रमुख सरकारी वेबसाइटें बंद(Cyber attacks on Ukrainian websites) हो गईं. एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर हमले के बाद यूक्रेन मंत्रिमंडल, विदेश मंत्रालय, बुनियादी ढांचा, शिक्षा और अन्य मंत्रालयों की वेबसाइटें बिलकुल निष्क्रिय हो गईं. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, हैकिंग के घंटों पहले यूक्रेन में सैकड़ों कंप्यूटरों पर डेटा-वाइपिंग पाई गई थी.

साइबर सुरक्षा फर्म मैंडिएंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी चार्ल्स कार्मकल ने बताया, 'हमें यूक्रेन में कई वाणिज्यिक और सरकारी संगठनों में आज विनाशकारी मैलवेयर हमले की जानकारी मिली है.' इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने भी यह चेतावनी दी थी कि रूस यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के साथ साइबर ऑपरेशन का इस्तेमाल करेगा. वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने कहा था कि अगर रूस यूक्रेन में अतिरिक्त साइबर हमले करता है तो अमेरिका भी अपने साइबर ऑपरेशन से इसका करारा जवाब देगा.

यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

हालांकि, सभी साइबर घटनाओं में, विनाशकारी डेटा-वाइपिंग टूल वाइपर मैलवेयर के सबसे अधिक प्रभावशाली होने की क्षमता थी. साइबर सुरक्षा फर्म ईएसईटी(ESET) के अनुसार इस साइबर हमले ने यूक्रेन में बड़े संगठनों को प्रभावित किया है. गौरतलब है कि यूक्रेन के अन्य हिस्सों में कुछ अपुष्ट विस्फोटों की रिपोर्ट के बारे में कहा जा रहा है. इसके अतिरिक्त यहां राजधानी के अलावा दोनेत्सक क्षेत्र के क्रामाटोरस्क में भी जोरदार धमाका हुआ है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.