ETV Bharat / bharat

Manipur Violence : मणिपुर के मोरेह शहर में कर्फ्यू में ढील रद्द

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 12:14 PM IST

मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम या एएफएसपीए को हाल ही में छह महीने का विस्तार दिया गया है. इंफाल नगर पालिका को छोड़कर, पूरे राज्य को 1999 से लगातार अशांत क्षेत्र घोषित किया जाता रहा है. हाल के दिनों में हुई हिसंक वारदातों ने राज्य सरकार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Manipur Violence
प्रतिकात्मक तस्वीर

इंफाल : मणिपुर में तेंगनौपाल जिले के अधिकारियों ने भारत-म्यांमार सीमावर्ती शहर मोरेह में दैनिक कर्फ्यू में छूट रद्द कर दी है. तेंगनौपाल के जिला मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि आम जनता को दवाओं और भोजन सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद की सुविधा के लिए दैनिक कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक की छूट अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. माना जा रहा है कि जनता के एकत्र होने की संभावना को देखते हुए यह राहत वापस लगा दी है.

हालांकि, जिले के बाकी हिस्सों में कर्फ्यू में छूट सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी. आदेश में कहा गया है कि यह आदेश कानून और व्यवस्था लागू करने में शामिल सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को, भीड़ के बड़े समूह कुकी-बहुल शहर में एकत्र हुए और पहले मैतेई समुदाय द्वारा उपयोग किए जाने वाले बाजार शेडों को साफ करना शुरू कर दिया, ताकि उनका उपयोग किया जा सके, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप किया, जिससे विवाद और तनाव पैदा हो गया.

ये भी पढ़ें

बता दें कि आरक्षण को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद मणिपुर में दो समुदायों के बीच पिछले कम से कम पांच महीनों से विवाद चल रहा है. इस वजह से राज्य में आशांति बनी हुई है. राज्य में कई स्थानों पर हिंसक झड़पें भी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.