ETV Bharat / bharat

Bihar News: यूपी से बिहार पहुंची दो बच्चों की मां से जबरन शादी फिर.. कथित प्रेमी ने किए गजब खुलासे

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 4:26 PM IST

बिहार के जमुई में प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है. यूपी की रहने वाली दो बच्चों की मां ने जमुई के युवक पर शादी कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. प्रेमी ने महिला के आरोप को निराधार बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

जमुईः बिहार के जमुई में यूपी की महिला को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. महिला ने जमुई के युवक पर जबरन शादी करने का भी आरोप लगाया है. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, युवक ने महिला के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि दो बच्चों की मां उससे प्यार करती थी. दोनों ने मर्जी से मंदिर में शादी की है और अब मुकर रही है.

यह भी पढ़ेंः Nalanda News: प्रेमी के झांसे में आकर पति से की बगावत, लड़के ने पहचानने से किया इंकार.. अब बैठी धरने पर

जमुई में जबरन शादीः मामला जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ले का बताया जा रहा है. पुलिस युवक और महिला को हिरासत में लेकर थाने लाई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. महिला दो बच्चों की मां है और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है. महिला ने जबरन शादी (Forced marriage in Jamui) कर बंधन बनाए रखने का आरोप लगाया है.

'अपहरण कर लाया जमुई': महिला अनीशा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह यूपी की रहने वाली है और अपने पति से परेशान होकर अपनी बुआ के यहां पश्चिम चंपारण में आई थी, जहां से युवक विजय (बदला हुआ नाम) ने अपहरण कर ले आया और शादी कर ली. इसके बाद अपने घर में उसे बंधकर बनाकर रख लिया था. कहा कि उसके बच्चे को भी कब्जे में लेकर धमकी दी जा रही थी, जिस कारण वह विरोध नहीं कर पाती थी.

"विजय मेरे साथ जबरन शादी कर बंधक बनाए हुआ था. मेरे बेटे को कब्जे में रखकर धमकी दे रहा था. इसी डर से मैं इसका विरोध नहीं कर पाती थी. मैं अपनी बुआ के यहां आई थी, वहीं से जबरन अपने साथ ले आया और शादी कर लिया." -अनीशा, पीड़ित महिला

रॉंग नंबर से हुआ प्यारः इधर, आरोपी विजय कुमार ने बताया कि एक साल पहले उसके मोबाइल पर मिस कॉल आया था. जब वह कॉल बैक किया तो अनीशा से बात हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे. धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया. 17 नवंबर 2022 को अनीशा विजय से मिलने के लिए जमुई चली आई और दोनों पटना जिले के मोकामा में मंदिर शादी कर ली. विजय महिला को अपने घर में रख रहा था.

"महिला का आरोप गलत है. हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. यह खुद मेरे पास आई थी. इसकी जानकारी मैंने यूपी के प्रशासन को भी दी थी. इसके बाद हमदोनों ने शादी की है. बंधक बनाने का आरोप गलत है. पुलिस ही जांच कर फैसला करेगी." -विजय कुमार, जमुई

लोगों ने पुलिस को दी थी सूचनाः बता दें कि बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 112 पर फोन कर पुलिस को दी थी. लोगों ने कहा था कि कुछ लोग एक महिला को बंधक बनाए हुए हैं. इसी सचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Jul 26, 2023, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.