ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : वैशाली में जहरीली शराब से मौत! परिजन बोले- 'इलेक्शन में दारू पी लिए थे'

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 8:07 PM IST

vaishali Etv Bharat
vaishali Etv Bharat

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके यहां पर आए दिन जहरीली शराब से मौत की खबर सामने आती रहती है. एक बार फिर से वैशाली के महनार में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है. परिवार वाले शराब की बात बता रहे हैं, जबकि प्रशासन इसे मानने से इंकार कर रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

देखें मृतक के परिवार वालों ने क्या कहा.

वैशाली : बिहार के वैशाली में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है. परिजनों का कहना है कि शराब पीने से जान गयी है. वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. वैसे इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें - Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी के बाद अबतक जहरीली शराब से सैकड़ों मौत, जानें कब-कब हुई बिहार में बड़ी घटनाएं

PMCH ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा : मामला महनार थाना क्षेत्र के टाटा चोरी गांव का है. जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध पदार्थ पीने के बाद हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने के बाद उसे महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि पटना जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

चुनाव में पी थी शराब! : मृतक की पहचान स्थानीय मदन राय के पुत्र उमेश राय (40) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि 1 दिन पहले हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान उमेश राय ने शराब का सेवन किया था. जिसके बाद उसे काफी उल्टी होने लगी और उसका तबीयत बिगड़ने लगा. परिवार वाले परेशान हो गए.

"कल इलेक्शन का दिन था, उसी में नशा भांग खाया और आज अस्पताल ले गए. वहां लिखकर दे दिया कि सदर अस्पताल ले जाइए. रास्ते में ही गुजर गया. यह दारु-शराब पिया था."- मदन राय, मृतक के पिता

"सुबह-सुबह दारू पी लिए हैं, उल्टी हुई तो उसके बाद अस्पताल ले गए. पटना लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ही मौत हो गयी."- रूबी देवी, मृतक की पत्नी

प्रशासन के हाथ-पांव फूले : इधर, यह खबर फैलते ही प्रशासन के नींद उड़ गए. जिस बिहार में शराबबंदी हो वहां अगर कोई जहरीली शराब पीने से मर जाए तो हंगामा मचना लाजमी है. ऐसे में हमने महनार एसडीपीओ प्रत्यूष कुमार से फोन पर बात की.

''एक व्यक्ति की मौत की बात सामने आई थी. इसके बाद जहां उनका इलाज हुआ था, वहां डॉक्टर से बात की गई. डॉक्टर ने बताया कि हाई बीपी था. परिजन शराब पीने की बात बोल रहे हैं तो परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.''- प्रत्यूष कुमार, एसडीपीओ, महनार

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.
Last Updated :Jun 10, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.