ETV Bharat / bharat

Kanpur में किसान आत्महत्या मामले में फरार भाजपा नेता व सहयोगी की संपत्ति होगी कुर्क

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 7:40 AM IST

कानपुर में किसान आत्महत्या मामले (Farmer Suicide Case in Kanpur) में पुलिस (Police) अब बड़ा कदम उठाने जा रही है. पुलिस फरार भाजपा नेता व उसके सहयोगी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: जिस तरह पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को सीज किया था, ठीक वैसे ही अब शहर के सबसे चर्चित मामलों में शामिल किसान बाबू सिंह आत्महत्या केस (Farmer Babu Singh Suicide Case) में पुलिस फरार भाजपा नेता प्रियरंजन आशू व उसके सहयोगी शिवम सिंह चौहान की संपत्तियों को कुर्क करेगी. इन संपत्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. अब बाकायदा मुनादी कराने के साथ ही पुलिस की ओर से धारा-82 व 83 के अंतर्गत यह कार्रवाई होगी. इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Etv bharat
पुलिस कुर्की की तैयारी में जुटी.

लगातार पुलिस भाजपा नेता प्रियरंजन आशू को पकड़ने के लिए कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों में दबिश दे रही थी मगर, भाजपा नेता प्रियरंजन और उसका सहयोगी शिवम सिंह चौहान फरार है. इस मामले में पुलिस ने कुछ दिनों पहले दिल्ली से जहां कारोबारी राहुल जैन को अरेस्ट किया था, वहीं अलीगढ़ से एक आरोपी मधुर पांडेय को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पत्नी ने वीडियो जारी कर समर्पण को कहा था: भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर की पत्नी ने कुछ दिनों पहले पुलिस पूछताछ के दौरान अपनी ओर से एक वीडियो जारी किया था. वीडियो के माध्यम से पत्नी ने कहा था कि पति जल्द से जल्द पुलिस या कोर्ट में समर्पण कर दें लेकिन, भाजपा नेता पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा.

आंसू बहाकर बेटियों ने मांगा न्याय: किसान बाबू सिंह की बेटियों ने गुरुवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना की और अपना वीडियो जारी कर कहा कि 25 दिन हो चुके हैं. अभी तक पुलिस भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बेटियों ने कहा कि हम लोगों के ऐसे हालात हो गए हैं कि हम भीख मांगने पर मजबूर हैं. हमारी सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग है कि हमें न्याय दिलाएं. इस मौके पर सपा नेता व न्याय संघर्ष समिति के सदस्य फतेहबहादुर सिंह गिल व अभिमन्यु गुप्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल जैन दिल्ली से गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदी थी

ये भी पढ़ेंः किसान की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता और आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी जल्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.