ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन की महिला की शिकायत पर मेरठ के कारोबारी पर मुकदमा दर्ज, भुगतान के बावजूद भेजा घटिया फर्नीचर

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:09 PM IST

Meerut businessman FIR on British woman complaint
Meerut businessman FIR on British woman complaint

मेरठ के एक फर्नीचर कारोबारी ने ब्रिटेन की महिला के साथ धोखाधड़ी (Meerut businessman FIR on British woman complaint) की. एडवांस रकम लेने के बावजूद कारोबारी ने महिला को मानक के अनुसार फर्नीचर नहीं भेजे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ब्रिटेन की महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

मेरठ : ब्रिटेन की एक महिला की शिकायत पर मेरठ के एक कारोबारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. ब्रिटिश महिला ने जिले के अफसरों से ऑनलाइन शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि उसने यहां की एक कंपनी से फर्नीचर बुक किया था. उसने भुगतान भी कर दिया था. इसके बावजूद उसे फर्नीचर नहीं मिला. काफी कहने के बाद फर्नीचर भेजा गया, लेकिन वे मानक के अनुरूप नहीं थे. शिकायत करने पर कारोबारी ने रकम भी नहीं लौटाई. मेरठ पुलिस कप्तान ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिसंबर 2021 तक पहुंचना था माल : मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. श्रवण हैंडीक्राफ्ट नाम से एक्सपोर्ट बिजनेस करने वाले कारोबारी के खिलाफ ब्रिटेन की महिला नीला वाघजी ने शिकायत की है. महिला ने बताया कि कोविड का बहाना बनाकर कारोबारी ने फर्नीचर बाद में भेजने की बात कही. महिला के द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक 2021 में ही अलग-अलग तारीख पर करीब सात हजार पाउंड का भुगतान फर्म के मालिक आशीष गुप्ता के अकाउंट में किया गया था. कारोबारी ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही उसके ऑर्डर की डिलीवरी कर दी जाएगी. इसके बाद दिसंबर 2021 की डेडलाइन तय हुई थी.

कारोबारी ने बनाया कोविड महामारी का बहाना : महिला का आरोप है कि कोविड पीरियड की बात कहते हुए आशीष गुप्ता ने अगले साल यानी 2022 के अप्रैल माह तक का समय लिया था. इसके बावजूद फर्नीचर नहीं पहुंचा. बाद में घटिया फर्नीचर भेज दिया गया. उसकी गुणवत्ता काफी खराब थी. महिला की शिकायत में जिक्र है कि आउटसोर्सिंग कंपनी से माल की जांच कराई गई तो यह मानकों के अनुरूप नहीं मिला. महिला ने कंपनी के मालिक आशीष गुप्ता से शिकायत की तो उसने न तो रुपये लौटाए, और न ही सही सामान उपलब्ध कराया.

हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाती है ब्रिटिश महिला : ब्रिटेन की नागरिक नीला वाघजी ने शिकायती पत्र में जिक्र किया है कि उन्होंने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट में भी इस बारे में शिकायत दर्ज कराई , लेकिन कुछ नहीं हुआ. सीओ बृह्मपुरी सुचेता सिंह ने बताया कि मेरठ के परतापुर थाने में श्रवण हैंडीक्राफ्ट के मालिक आशीष गुप्ता और उनके मैनेजर कपिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जाएगी. महिला हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाती हैं. मेरठ में ऑर्डर देने के बाद तय समय पर उसने प्रदर्शनी के लिए एक हॉल भी ब्रिटेन में बुक किया था, लेकिन समय पर डिलीवरी न होने से उस हॉल का रेंट भी महिला को भरना पड़ा.

यह भी पढ़ें : देश में फिर से नम्बर वन बनने को मेरठ कैंट बोर्ड ने शुरू किया यह काम, अब सफाई के साथ होगी कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.