ETV Bharat / bharat

Watch Video : दरोगा की पिस्टल से चली गोली, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई महिला के सिर में जा लगी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 8:14 PM IST

्पेप
पि्ेप

अलीगढ़ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सीसीटीएनएस कार्यालय में अचानक दरोगा की पिस्टल से गोली (Inspector pistol woman injured) चल गई. गोली लगने से एक महिला घायल हो गई. घटना के बाद से आरोपी दरोगा फरार हो गया है.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.

अलीगढ़ : थाना कोतवाली के सीसीटीएनएस कार्यालय में शुक्रवार को एक दरोगा के पिस्टल से अचानक गोली चल गई. गोली पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई एक महिला को लग गई. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना से बाद से आरोपी दरोगा फरार है. मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया है.

महिला के सिर के पिछले हिस्से में लगी गोली : घटना अलीगढ़ कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में हुई. यहां पर इशरत जहां हज यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पहुंची थीं. उन्हें बुलाया गया था. इस दौरान अचानक दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से गोली चल गई. गोली महिला के सिर के पीछे जा लगी. इससे वह गिरकर तड़पने लगी. आनन फानन में इशरत जहां को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना के बाद से आरोपी दरोगा फरार हो गया. जानकारी मिलने पर एसएसपी कला निधि नैथानी ने मौके का मुआयना किया. एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है. गोली कैसे चली, पुलिस इसकी जांच कर रही है. दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने की तैयारी है.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद : घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें बुर्का पहने एक महिला एक शख्स के साथ खड़ी नजर आ रही है. इस दौरान दरोगा अंदर ही कार्यालय के दरवाजे के पास उससे थोड़ी दूरी पर खड़े हैं. कुछ दूरी पर लाल स्वेटर पहने एक और शख्स मौजूद है. कुछ देर बाद दरोगा अपने हाथ में ली डायरी को मेज पर रख देते हैं. इसी बीच एक अन्य पुलिस कर्मी उनके हाथ में पिस्टल थमा देता है. दरोगा पिस्टल का लीवर खींचते हैं. इस बीच गोली चल जाती है. गोली महिला के सिर के पीछे के हिस्से में लग जाती है. इससे वह वहीं गिर जाती है. इसके बाद दरोगा उसे संभालने के लिए दौड़ पड़ते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि दरोगा मनोज शर्मा तीन माह पहले आगरा से अलीगढ़ आए थे. वह 2016 बैच के हैं. वह भुजपुरा चौकी के इंचार्ज हैं.

दरोगा की तलाश के लिए लगाई गईं टीमें.

एसएसपी बोले- होगी कार्रवाई : मामले में एसएसपी ने बताया कि दो बजकर 50 मिनट के लगभग उप निरीक्षक मनोज शर्मा की पिस्टल से गोली चली है. वह पिस्टल थी या रिवाल्वर थी, इसकी जांच कराई जा रही है. महिला के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है. महिला का इलाज कराया जा रहा है. मौके पर सीओ को भी भेजा गया. दरोगा की इस लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी. दरोगा अभी फरार है. टीमें तलाश के लिए लगा दी गईं हैं.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप.

परिवार ने लगाए पैसे मांगने के आरोप : इशरत जहां की बेटी सुमेला ने बताया कि कल उनकी मां को थाने से फोन किया गया था. पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने बुलाय गया था. पुलिस वाले कह रहे थे कि पैसे मिलेंगे तभी बात आगे बढ़ेगी. इसके लिए मां थाने पहुंची थीं. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. परिजन सरदार अहमद ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें : पोते के रोने से आपे से बाहर हुआ दादा, 2 साल के बच्चे और बहू को धारदार हथियार से मार डाला

Last Updated :Dec 8, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.