ETV Bharat / bharat

हापुड़ में प्रेम संबंध से नाराज परिजनों ने इज्जत की खातिर बेटी को जिंदा जलाया, मां-भाई गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 9:39 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हापुड़ (Hapur) में प्रेम संबंध से नाराज परिजनों ने इज्जत की खातिर बेटी को जिंदा जला (burnt daughter alive) दिया. बेटी की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला ऑनर किलिंग (honor killing) से जुड़ा होने के कारण पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

हापुड़ः जिले में ऑनर किलिंग (honor killing) के प्रयास का मामला सामने आया है. हापुड़ (Hapur) के थाना क्षेत्र के गांव में युवती के प्रेम संबंध से नाराज होकर परिजनों ने उसे जिंदा जला (burnt daughter alive) दिया. गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है. थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव की युवती एक युवक से प्रेम करती है. परिजनों को इस प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो वे आग बबूला हो गए. परिजनों ने युवती को खेत में ले जाकर पहले पीटा. इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगने पर युवती इधर-उधर भागने लगी. युवती मदद के लिए इधर-उधर भागती रही लेकिन उस दौरान कोई भी खेत पर नहीं था.

धीरे-धीरे मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, युवती की मां और भाई मौके से भागने लगे. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया.


इस पूरे मामले पर हापुड़ एएसपी राजकुमार ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द में युवती को उसके परिजनों के द्वारा पेट्रोल डालकर जला दिया गया है. आरोपी मां और भाई को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है. इस मामले में अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

ये भी पढ़ेंः हापुड़ में तेज रफ्तार ट्रक ढाबे में घुसा, चार की मौत

ये भी पढे़ंः तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.