ETV Bharat / bharat

असम की शिक्षिका से रेप का आरोपी सहायक अभियंता गिरफ्तार, असम पुलिस ने पकड़ा, साथ लेकर गई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 9:07 PM IST

बलरामपुर में आकर असम पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ लिया. सहायक अभियंता पर असम की शिक्षिका ने शादी का झांसा देकर रेप (Assam teacher Balrampur engineer raped) करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बलरामपुर : जिले में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियंता पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर असम की शिक्षिका से दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस सहायक अभियंता को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जांच के लिए असम लेकर चली गई. दूसरी तरफ न्यायालय के आदेश पर सहायक अभियंता की तरफ से भी देहात थाने में शिक्षिका और उसकी एक सहेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

असम की पुलिस ने बलरामपुर में आकर आरोपी को पकड़ा.
असम की पुलिस ने बलरामपुर में आकर आरोपी को पकड़ा.

फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती : अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि लोक निर्माण विभाग में तैनात सहायक अभियंता चंदन पाठक वर्तमान में छोटा घुसाह ग्राम में रह रहे थे. फेसबुक के जरिए असम के उदालगुड़ी के केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका से उनका संपर्क हुआ. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. बाद में शिक्षिका द्वारा सहायक अभियंता पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत मार्च 2023 में असम के उदालगुड़ी में दर्ज कराई गई थी.

सहायक अभियंता ने भी टीचर पर मुकदमा दर्ज कराया है.
सहायक अभियंता ने भी टीचर पर मुकदमा दर्ज कराया है.

सहायक अभियंता ने भी दर्ज कराया है मुकदमा : नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को असम की पुलिस बलरामपुर आई थी. सूचना पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को दी गई. असम पुलिस ने आरोपी सहायक अभियंता चंदन पाठक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को असम की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है. दूसरी तरफ बताया जाता है कि सहायक अभियंता द्वारा शिक्षिका एवं उसकी एक सहेली पर देहात कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसकी जांच देहात पुलिस द्वारा की जा रही है.

उज्जैन रेप पीड़िता सतना की निवासी, 24 सितंबर से थी लापता, दादा ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पिता नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर करता था रेप, मां ने अश्लील वीडियो बनाकर की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.