ETV Bharat / bharat

हरियाणा से करोड़ों की ठगी करने वाले दो ठग जमशेदपुर से गिरफ्तार, कार-कैश और ज्वेलरी जब्त

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 9:51 PM IST

Haryana police arrested crores fraudster from Jamshedpur
हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार तो जमशेदपुर से दो ठगों को गिरफ्तार किया

हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार तो झारखंड के जमशेदपुर से दो ठगों को गिरफ्तार किया है. इनपर करोड़ों की ठगी का आरोप है. इनके पास से कैश और ज्वेलरी समेत अन्य सामान जब्त किये गये हैं.

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र से हरियाणा से आई पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर ठग हरियाणा में करोड़ों रुपए की ठगी करने के बाद से फरार थे. पुरानी बस्ती में रहने वाले मोहम्मद फहीम और वाहिद अहमद अंसारी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों ठगों के पास से ठगी के पैसे से खरीदी गई एक नई कार को भी जब्त किया गया. इसके अलावा भारी मात्रा में नगद और जेवर बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- गोड्डा के बिहारी बाबू के रूतबे का क्या कहना! गांव में ऊंची इमारत, पत्नी के यहां लगता है दरबार

जानकारी के मुताबिक जुगसलाई के रहने वाले दोनों ठग हरियाणा में अपना नाम बदलकर रह रहे थे. एक ने अपना नाम बदल कर सरनेम अग्रवाल कर लिया था, वहीं दूसरे ठग ने अपना नाम बदलकर श्रीवास्तव कर लिया था. इनके साथ जामताड़ा का भी एक युवक है. बताया जा रहा है कि ये ठग आरबीआई का एक जाली सर्टिफिकेट अपने पास रखते थे, जिसमें यह लिखा हुआ था कि इनके द्वारा सोना बैंक में रखा गया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. दोनों ठगों ने हरियाणा में कम रुपए में सोने वाला सर्टिफिकेट बेचने का काम शुरू कर दिया और इसके जरिए उन्होंने कई लोगों को अपना निशाना बनाते हुए करोड़ों रुपए ठग कर फरार हो गए.

इधर, ठगी के शिकार लोगों ने स्थानीय थाना में इसकी जानकारी दी और मोबाइल नंबर बताया. हरियाणा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के हुलिया की जानकारी ली और मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए जमशेदपुर पहुंच गई. हरियाणा से आई तीन सदस्यीय पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से जुगसलाई में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया और मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले गए. मेडिकल कराने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर हरियाणा ले जाने की तैयारी की जा रही है.

मामले में हरियाणा से आये पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों ठगों ने हरियाणा में करोड़ों रुपये लुटे हैं, इनके साथ जामताड़ा का युवक भी शामिल है. इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जायेगी और इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की जाएगी. हालांकि देर शाम तक इस मामले में जमशेदपुर पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.