ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : गोरखपुर की लड़की को बिहार में बेचा, 17 हजार रुपये में हुआ सौदा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:26 PM IST

हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, जहां मध्ययुगीन वो सारी कुप्रथाओं को खत्म कर देने का दंभ भरा जाता है, जो मानव के स्वतंत्र जीवन जीने के अधिकारों का हनन करे. फिर भी महिलाओं की खरीद-बिक्री जैसे मामलों का गाहे-बेगाहे सामने आना मानव सभ्यता के लिए बड़ी विडंबना है. ऐसा ही एक मामला बिहार के बेतिया में सामने आया है, जहां गोरखपुर की महिला को महज 17 हजार रुपये में बेच दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

गोरखपुर की महिला को बेतिया में बेचा
गोरखपुर की महिला को बेतिया में बेचा

बेतिया : बिहार के बेतिया में महिला की खरीद बिक्री का मामला सामने आया है. इस मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि महिला अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए किसी पर विश्वास करके गोरखपुर से बेतिया आई थी. उसे यहां आर्केस्ट्रा में काम करने के नाम पर बुलाया गया था. वह पेशे से एक नर्तकी है. जब वह यहां काम करने लगी और फिर वेतन भुगतान की मांग की, तो पता चला कि उसे तो बेच दिया गया है. यह मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज का है. यहीं महिला को बेचा गया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Crime : 'बेटी का ढाई लाख में सौदा'.. मुजफ्फरपुर में मां ने अपनी नाबालिग बेटी को बेचा, खरीददार और बिचौलिया गिरफ्तार

मदद की गुहार लगाते महिला का वीडियो वायरल: खुद को बेच दिये जाने की बाबत महिला किसी तरह मधुबनी के झंझारपुर स्थित अपने मालिक के चंगुल से चोरी-छिपे निकल कर भाग गई. इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया. वीडियो में वह अपनी पूरी आपबीती बता रही है कि कैसे उसे यहां लाया गया, फिर काम करवाया गया और उसके बाद बेच दिया गया. अब उसे उसकी कीमत लगाने वाले जान मारने की धमकी दे रहे हैं.

"मुझे एक आदमी गोरखपुर से लाकर बेतिया में बेच दिया. मेरा मालिक नरकटियागंज में रहता था. नरकटियागंज में मुझसे पार्टी का काम करवाकर कोई पैसा नहीं दिया. फिर मधुबनी का झंझारपुर लेकर चला गया. वहां मैं काम करना नहीं चाह रही तो मुझसे मारपीट की गई. वहां एक मालिक के पास मुझे 17 हजार रुपये में बेच दिया गया. मेरा बेटा भी था मेरे साथ उसके बाद वहां से मैं किसी तरह भाग आई हूं और यहां एक जगह छिपी हुई हूं. सब लोग मुझे जान मारने की धमकी दे रहे हैं".- पीड़िता

महिला को दो बार बेचा गया : महिला को एक बार नहीं बल्कि दो बार बेचा गया. उसे पहले एक शख्स ने गोरखपुर से बेतिया के नरकटियागंज में एक अर्केस्ट्रा कंपनी में बेच दिया. महिला ने बताया कि वह वहां काम करने लगी. इसके बाद वह अपने नाचने के काम से आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ मधुबनी के झंझारपुर गई. वहां काम के बाद जब पैसा मांगा तो पता चला कि उसे बेच दिया गया है. उसने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.

"मुझे वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है".- रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.