ETV Bharat / bharat

Blast in Bihar : बम धमाके से दहला वैशाली, कचरा चुनने वाले दो किशोर घायल

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:10 PM IST

बिहार के वैशाली में बम विस्फोट की घटना सामने आई है. इस धमाके में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बम को कूड़े के ढेर में छुपाकर रखा गया था. जब कचरा चुनने वाले किशोर वहां पहुंचो तो धमाका हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में धमाका
वैशाली में धमाका

वैशाली: बिहार का वैशाली एक बार फिर धमाके से थर्रा गया. दरअसल, कचरे में छिपाकर रखे गये बम विस्फोट से दो किशोर घायल हो गए. दोनों किशोर कूड़े के ढेर में कचरा बिनने गए थे. इसी दौरान विस्फोट हो गया. दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बाहर रेफर किया गया. घटना में बैटरी बम विस्फोट की बात सामने आ रही है सामने. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें : Nalanda Blast: पहाड़पुरा में ब्लास्ट मामले की जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम, कई अहम सुुराग मिले

बैटरी जैसी चीज पटकने से हुआ धमाका : जबरदस्त धमाका होने से दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि कचरे में मिली बैटरी जैसे किसी समान को पटकने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ. घायलों में एक किशोर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घटना वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर भिंडा गांव की बताई जा रही है. बम विस्फोट से जख्मी हुए किशोर में एक की उम्र 12 वर्ष और दूसरे की उम्र 14 वर्ष बताई गई है. दोनों बिदुपुर वार्ड नंबर 12 के रहने वाले हैं. दोनों कचरा चुनने का काम करते थे.

एक किशोर की हालत नाजुक : बताया गया कि दोनों कचरा चुनने के दौरान ही गांव में ही पेड़ के नजदीक पहुंचे थे. वहां जमा कचरे में से वह प्लास्टिक व अन्य बेकार के कबाड़ चुन रहे थे. इसी दौरान इन्हें एक बैटरी जैसा कुछ सामान मिला. उसका वजन ज्यादा होने के बाद कचरा चुनने वाले एक किशोर ने उसको पटक कर देखना चाहा कि इसके अंदर क्या है. दो तीन बार बैटरी जैसे डब्बे को पटकने के बाद जोरदार विस्फोट हो गया. इसमें एक किशोर के हाथ का एक अंगूठा उड़ गया और शरीर पर कई गहरे जख्म बन गए.

दोनों बच्चे सदर अस्पताल रेफर : वहीं दूसरा किशोर भी बम विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बम की जोरदार आवाज के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने दोनों किशोर को तत्काल ही बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस : घटना के बारे में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि कचरा चुनने वाले दो कैशोर के किसी विस्फोट में घायल होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने बताया गया है कि कचरा चुनने के दौरान ही कोई बैटरी जैसी चीज मिली थी, इसे पटकने के बाद विस्फोट हुआ है.

"जिस चीज से धमाका हुआ वह बम है या क्या है, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. दोनों घायलों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है."- फैयाज हुसैन, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.