ETV Bharat / bharat

छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम: काॅलम में दरार, कंडम हुए उपकरण, आईआईटी कानुपर और वाराणसी करेगी जांच

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:35 PM IST

आगरा में सपा मुखिया अखिलेश यादव की सरकार में मुगल म्यूजियम की सौगात दी थी. लेकिन, सपा सरकार जाने के बाद आई सीएम योगी की सरकार ने इसका नाम छतपति शिवाजी महाराज म्यूजियम (agra chhatrapati shivaji maharaj museum) कर दिया. अभी इसका काम अटका हुआ है. इसके कॉलम में दरार आ गई है. इसकी जांच कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

छत्रपति शिवाजी महाराज म्युजियम में कॉलम में आई दरार

आगरा: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज से नौ साल पहले आगरा को मुगल म्यूजियम की सौगात दी थी. यह ताजमहल से करीब एक किलोमीटर दूर शिल्पग्राम के पास 141 करोड़ रुपये के बजट से बनकर तैयार होना था. लेकिन, सन 2017 में यूपी से सपा सरकार की विदाई से सीएम योगी ने मुगल म्यूजियम का नाम बदल कर छतपति शिवाजी महाराज म्यूजियम कर दिया. इस पर खूब राजनीति गरमाई. विधानसभा चुनाव में भाजपा और सपा ने मंच से मुगल म्यूजियम का नाम बदलने पर खूब सुर्खियां और तालियां बटोरीं. भले ही म्यूजियम निर्माण का बजट 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 171 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन, तीन साल में एक भी ईंट म्यूजियम में नहीं लगी है. अब तो अधूरे पड़े म्यूजियम के स्ट्रक्चर पर भी सवाल उठ रहे हैं. स्ट्रक्चर के कई काॅलम में दरार आ गई है. कार्यदायी संस्थान रुड़की आईआईटी की टीम से स्ट्रक्चर की जांच करा चुकी है. अब आईआईटी कानुपर और आईआईटी वाराणसी से जांच कराई जाएगी.

आगरा मुगल म्यूजियम का शिलान्यास अखिलेश यादव ने किया था
आगरा मुगल म्यूजियम का शिलान्यास अखिलेश यादव ने किया था

बता दें कि जून 2016 में यूपी के तत्कालीन सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगरा को मुगल म्यूजियम की सौगात दी. ताजमहल के पूर्वी गेट से 1400 मीटर दूर शिल्पग्राम के पास म्यूजियम का शिलान्यास भी सपा मुखिया ने किया था. लेकिन, सन 2017 में सपा सरकार चली गई. इस पर पहले बजट के अभाव में म्यूजियम का काम अटका. फिर कोविड 19 के चलते मार्च 2020 में काम रुका. अभी तक 99 करोड़ रुपये में म्यूजियम का 75 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है.

आगरा में मुगल म्यूजियम अधूरा पड़ा
आगरा में मुगल म्यूजियम अधूरा पड़ा

आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू से जांच

यूपी पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सपा शासन काल के निर्माण कार्यों की आगरा कमिश्नर ने आईआईटी रुड़की से जांच कराई. इसमें कई लिंटर में दरार मिली. स्ट्रक्चर में कमियां मिलीं. इस पर कार्यदायी संस्थान ने रिपोर्ट संबधित विभाग से शेयर की. उच्च अधिकारियों को भी आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट से अवगत करया. अब कार्यदायी संस्था इसकी जांच आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू (बनारस) से कराएगी. दोनों संस्थान की जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. आगरा मंडलायुक्त ने भी कार्यदायी संस्थान को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. पहले म्यूजियम का बजट 141 करोड़ रुपये का था. अब इसकी अनुमानित लागत 171 करोड़ रुपये हो गई.

म्यूजियम में दिखेगा मराठा साम्राज्य

यूपी पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि म्यूजियम में छत्रपति शिवाजी के जीवन से संबंधित वस्तुओं का समावेश रहेगा. यहां महाराष्ट्र के म्यूजियम से शिवाजी महाराज से जुड़ी कुछ वस्तुएं लाने की तैयारी है. म्यूजियम का आंतरिक ढांचा मराठा साम्राज्य की थीम पर बनेगा.

99 दिन औरंगजेब की कैद में रहे थे शिवाजी

वरिष्ठ इतिहासकार राजकिशोर 'राजे' बताते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. वे 11 मई 1666 को आगरा आए थे. आगरा किले में औरंगजेब और शिवाजी महाराज की मुलाकात दीवान-ए-खास में हुई थी. लेकिन, मुलाकात में उचित सम्मान नहीं मिलने पर छत्रपति शिवाजी ने नाराजगी जताई. इस पर औरंगजेब ने शिवाजी महाराज और उनके बेटे संभाजी को नजरबंद करके कैद कर लिया. पूरे 99 दिन शिवाजी औरंगजेब की कैद में रहे थे. इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र इतिहासकार जदुनाथ सरकार की किताब में है.

आगरा में म्यूजियम की जरूरत

वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड शमशुद्दीन कहते हैं कि आगरा में म्यूजियम की बहुत जरूरत है. ताजमहल के पास छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम बनाया जा रहा है. इसका काम अधूरा पड़ा हुआ है. देश और विदेश से जो पर्यटक आते हैं, वे ताजमहल देखने से पहले या बाद में म्यूजियम देखेंगे. इससे उन्हें आगरा के प्राचीन इतिहास से लेकर मॉडर्न इतिहास तक की जानकारी मिलेगी. ज्यादा समय तक टूरिस्ट आगरा में बिताएंगे तो नाइट स्टे भी बढ़ेगा. इसलिए, आगरा के लिए म्यूजियम बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: OP Rajbhar Statement: ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल को बताया दलबदलू, समाजवादी पार्टी दगा कारतूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.