ETV Bharat / bharat

सीपीएम का लक्ष्य भाजपा को हराना, इसलिए विधानसभा चुनावों से दूर है सीपीएम : येचुरी

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:13 PM IST

CPIM
CPIM

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में सीपीएम ने कम से कम सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

नई दिल्ली: भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (The Communist Party of India (Marxist) ) ने अपने 23वें कांग्रेस (23rd Congress) के बाद यह घोषणा की है कि आने वाले दिनों में पार्टी का लक्ष्य भाजपा (Bhartiya Janta Party) को देश की सत्ता से बाहर करना होगा. पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury ) ने शुक्रवार को कहा कि आरएसएस और भाजपा के बढ़ते वर्चस्व को रोकने के लिए सभी वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होना पड़ेगा. सत्तासीन पार्टी के खिलाफ जनजागरण और आंदोलन (Public Awareness And Agitation) खड़ा करना होगा.

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीपीएम ने कम से कम सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. उत्तर प्रदेश में सीपीएम केवल चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीपीएम ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देगी. जबकि पंजाब में वह कांग्रेस को.

पढ़ें:UP Assembly Election 2022: इस चुनाव में गर्मी और चर्बी नहीं, भर्ती की बात होनी चाहिए : प्रियंका

सीताराम येचुरी ने कहा कि उनके लिए प्राथमिकता भाजपा को हराना है. उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भाजपा को हरा सकती है. वहीं पंजाब (Punjab Assembly Election 2022) में कांग्रेस की स्थिती मजबूत लगती है. इसलिए वामपंथी कार्यकर्ता उनके उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. इसके लिए उनकी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी बातचीत चल रही है.

पार्टी के 23वें कांग्रेस के समापन के बाद सीपीएम ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में वह देश के धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ मिल कर बीजेपी के विरोध में लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे. उनकी पार्टी किसान संगठन, केंद्रीय मजदूर संगठनों के आंदोलन का भी समर्थन करेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.