ETV Bharat / bharat

CPI(M) asks PM Modi: माकपा ने पीएम मोदी से पूछे 100 सवाल, पुलवामा विवाद पर भी मांगा जवाब

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:03 AM IST

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा इकाई ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) ने प्रधानमंत्री से 100 सवाल पूछे हैं. जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे के कारण हाल में हुआ पुलवामा विवाद भी शामिल है.

CPI(M) asks PM Modi
माकपा ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

कोच्चि: केरल में ‘युवम-23’ में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा इकाई 'डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया' (डीवाईएफआई) ने रविवार को राज्य के 14 जिलों में प्रदर्शन किया और विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी से 100 सवाल पूछे. मोदी को आज कोच्चि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित युवम-2023 में भाग लेने का कार्यक्रम हैं, जिसमें वह युवाओं से बातचीत करेंगे.

माकपा के प्रदेश सचिव एमवी गोविंदन ने कोल्लम में प्रदर्शन किया, जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ईपी जयराजन ने तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शन किया. माकपा नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी से जवाब मांगा, जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे के कारण हाल में हुआ पुलवामा विवाद भी शामिल है.

गोविंदन ने कहा कि प्रधामनंत्री को पुलवामा हमले पर मलिक के हैरान करने वाले खुलासों का जवाब देना चाहिए. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, डीवाईएफआई ने युवाओं और देश के सामने विभिन्न मुद्दों जैसे कि बेरोजगारी, खराब वेतन, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री पर मोदी से 100 सवाल पूछे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Kerala Tour : पीएम मोदी का केरल दौरा आज से, युवा कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही ईसाई पादरियों से करेंगे मुलाकात

उसने एक क्यूआर कोड भी शुरू किया है, जिसे स्कैन करने पर प्रधानमंत्री से पूछे गए सवाल दिखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि में युवम-23 में भाग ले रहे हैं और वह 25 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने तिरुवनंतपुरम जाएंगे.

ईसाई नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठक: कोच्चि में शाम को ईसाई नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठक होगी. यह बैठक भाजपा के सम्पर्क अभियान 'स्नेह यात्रा' के मद्देनजर होगी जिसके तहत केरल में भाजपा के नेताओं ने ईसाई और मुस्लिम नेताओं और इन अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के घरों का क्रमश: ईस्टर और ईद जैसे त्योहारों के अवसर पर दौरा किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.