ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : देश में एक दिन में 3,337 नए मामले सामने आए, 60 की मौत

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 11:13 AM IST

corona cases in india updates
कोविड-19

देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,30,72,176 पर पहुंच गयी. वहीं, एक दिन में कोरोना के 3,337 नए मामले सामने आये हैं. कोविड से संक्रमित 60 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गयी है.

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,337 नए मामले सामने आए. देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 60 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 821 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.

पढ़ें : कोरोना राहत की रकम मामले में जवाब न दाखिल करने पर आंध्र सरकार को फटकार

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

पढ़ें : IIT मद्रास में अब तक 171 कोविड पॉजिटिव मिले

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 नए मामले सामने आए, जिनमें कर्नाटक में 42, केरल में 14, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया. देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,23,753 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,840, केरल के 68,966, कर्नाटक के 40,099, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,172, उत्तर प्रदेश के 23,506 और पश्चिम बंगाल के 21,201 मरीज थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.