नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,361 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,11,262 हो गई है. वहीं, इस दौरान 416 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,967 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,968 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189 है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 3.41 प्रतिशत हो गई है, जोकि रविवार को 2.31 प्रतिशत थी. रविवार तक लगातार 34 दिनों से देश में दैनिक सकारात्मकता दर 3 प्रतिशत से भी कम थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,99,874 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,51,96,001 पहुंच गया है.
ठाणे में 348 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 348 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,42,935 हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि आठ और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,977 हो गई. जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है.
भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी में रविवार को पहली बार संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.