नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण के कारण 546 नई मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,13,32,159 हो गई है और कुल मौतों की संख्या 4,20,016 है. पिछले 24 घंटों में 35,087 मरीज डिस्चार्ज हुए. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,977 है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,08,977 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.34 प्रतिशत है, जबकि बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. एक दिन में उपचाराधीन मामलों में 3,464 मरीज बढ़ गए हैं.
इसके अलावा, कोविड-19 की जांच के लिए शुक्रवार को 16,31,266 जांचें की गईं जिसके बाद देश में अब तक कुल 45,45,70,811 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.40 प्रतिशत दर्ज की गई है. यह दर 33 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.22 प्रतिशत दर्ज की गई.
आंकड़ों में बताया गया कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,05,03,166 हो गई है जबिक इससे मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
देश में कोविड-19 टीके की अब तक 42.78 खुराकें दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 हुआ.
देश में पिछले 24 घंटों में जिन 546 मरीजों की मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 167 महाराष्ट्र से और 132 केरल से थे.
देश में अब तक 4,20,016 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है जिनमें 1,31,205, कर्नाटक में 36,323, तमिलनाडु में 33,862, दिल्ली में 25,041, उत्तर प्रदेश में 22,748 और पश्चिम बंगाल में 18,056 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है.
(एजेंसी)