ETV Bharat / bharat

Corona Virus Omicron MP : अफ्रीका से आई महिला जबलपुर के सीएमएम में मिली, नहीं मिले कोरोना के लक्षण

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:46 PM IST

साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना से जबलपुर (Jabalpur Latest News) आई महिला को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर लिया है. महिला की पहचान ओ.एल खुमो नाम से हुई है, जो फॉरेन एक्सचेंज रिसर्च प्रोग्राम के तहत आर्मी के सीएमएम सेंटर (jabalpur military hostel) आई है. महिला फिलहाल स्वस्थ है, उसकी RT-PCR रिपोर्ट भी निगेटिव आई है (Botswana Woman Missing in Jabalpur).

Corona Virus Omicron MP etv bharat
Corona Virus Omicron MP etv bharat

जबलपुर : साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला को स्वास्थ्य विभाग ने ढूंढ लिया है. 34 वर्षीय महिला ओ.एल खुमो फॉरेन एक्सचेंज रिसर्च प्रोग्राम के तहत जबलपुर आर्मी के सीएमएम (jabalpur military hostel) सेंटर पहुंची है. वह 18 दिसंबर को जबलपुर आई थी, और पिछले 10 दिनों से आर्मी कैंप में है. महिला साउथ अफ्रीका आर्मी में कैप्टन के पद पर पदस्थ है. महिला की ढूंढने के बाद अब उसे सेना के हॉस्टल में क्वारंटीन किया गया है. उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है. वहीं RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची विदेशी महिला के पास
साउथ अफ्रीका से दिल्ली और फिर जबलपुर आई महिला बीते 10 दिनों से आर्मी कैंप में है. बताया जा रहा है कि महिला पूरी तरह से स्वास्थ्य है. मेडिकल चेकअप में महिला स्वस्थ पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला कैप्टन का पुनः कोरोना टेस्ट सैम्पल लिया, जिसकी RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव है. फिलहाल उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है (Botswana Woman Missing in Jabalpur).

अफ्रीका से आई महिला जबलपुर के सीएमएम में मिली

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान
महिला के जबलपुर में होने की खबर के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया था. काफी तलाश के बाद डुमना एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला की पहचान हो सकी (Health Department Found Botswana Woman). वह साउथ अफ्रीका सेना में कैप्टन है, जो जबलपुर स्थित सेना के सीएमएम में कोर्स करने आई हुई है. चूंकि साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. लिहाजा एहतियात के तौर पर विदेश से आने वालों की जांच की जा रही है. फिलहाल महिला पूरी तरह से स्वास्थ है, उसे कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है.

इस कारण फैली दहशत
34 वर्षीय ओ.एल खुमो साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना शहर की रहने वाली हैं. महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है और कोविड जैसे कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना शहर में इस समय दुनिया में कोविड के नए वेरियंट ओमीक्रॉन (New variant of corona virus Omicron) फैला हुआ है. यह डेल्टा वेरियंट से सात गुना तेजी से संक्रमित कर रहा है (Corona Omicron Variant Alert).

पढ़ेंः ओमिक्रॉन का खौफ: दक्षिण अफ्रीका से जबलपुर आई महिला लापता, तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.