ETV Bharat / bharat

देश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 8 लाख से कम, पिछले 24 घंटे में नए मामले मात्र 67,084

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:41 AM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक आज देश में कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,78,060 हो गई है. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घट गई है.

corona virus cases in india
भारत में कोरोना वायरस के मामले

नई दिल्ली : भारत में गत एक दिन में कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,78,060 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,90,789 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,241 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई. देश में अभी 7,90,789 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 फीसद है.

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,02,039 की कमी दर्ज की गयी. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.95 फीसद है.

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

ये भी पढ़ें - Ghaziabad: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 46 केस आए सामने

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.