ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर जारी, आज 7 हजार से ज्यादा नए मामले

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 10:22 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 8 लोगों की मौत भी हो गई है.

कोरोना लाइव अपडेट , corona virus cases in india
कोरोना लाइव अपडेट , corona virus cases in india

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए मामले (7240) सामने आए हैं. इसी के साथ 8 लोगों की मौत भी हो गई है. अबतक कोरोना की वजह से भारत में पांच लाख से ज्यादा (5,24,723) मौतें हो चुकी हैं. भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीज 32 हजार के पार (32,498) पहुंच गए हैं.

कोविड केस किस तरह बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा पिछले आंकड़ों से लगा सकते हैं. बता दें कि 8 जून को पांच हजार से ज्यादा मामले आए थे. वहीं 7 जून को करीब चार हजार नए मरीज मिले थे.

कुल मामले: 4,31,97,522

सक्रिय मामले: 32,498

कुल रिकवरी: 4,26,40,301

कुल मौतें: 5,24,723

कुल वैक्सीनेशन: 1,94,59,81,691

सिर्फ महाराष्ट्र से आए 2710 नए केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है.

मुंबई में डराने वाले हैं आंकड़े
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है. राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,881 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे.

Last Updated :Jun 9, 2022, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.