ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, 24 घंटे में देशभर में 20,021 नए मामले

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 7:58 PM IST

corona virus
कोविड19 केस

देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. अश्विनी कुमार चौबे ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बक्सर सांसद चौबे ने अपील करते हुए कहा है कि जो भी मेरे संपर्क में रहा है, वो खुद को आइसोलेट कर, अपनी जांच करवा लें.

ashwini
अश्विनी चौबे का ट्वीट

अश्विनी कुमार चौबे ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें.'

बिहार में कोरोना

  • बिहार में कोरोना के कुल मामले : 25 लाख 1 हजार 304
  • बिहार में कोरोना के सक्रिय केस : 4 हजार 612
  • ठीक हुए मरीजों की संख्या : 24 लाख 5 हजार 305
  • कुल मौतें : 1 हजार 386

भारत के आंकड़े

इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,021 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 1,02,07,871 हो गए, जिनमें से 97.82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 279 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,47,901 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार 97,82,669 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार सातवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2,77,301 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.72 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

पढ़ें :गुजरात : 750 से अधिक स्वयंसेवकों को दी गई 'कोवैक्सिन' की पहली खुराक

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 दिसम्बर तक कुल 16,88,18,054 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 7,15,397 नमूनों की जांच रविवार को की गई.

Last Updated :Dec 28, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.